अनुष्का को 'भाभी' कहो... हर्षित राणा ने सुनाया विराट कोहली का मजेदार किस्सा, VIDEO

युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया. हर्षित ने यह भी बताया कि विराट और हार्दिक को लेकर उनकी धारणा गलत थी और असल जिंदगी में दोनों बेहद मजाकिया हैं.

Advertisement
विराट कोहली के साथ ऑलराउंडर हर्षित राणा (Photo: ITG) विराट कोहली के साथ ऑलराउंडर हर्षित राणा (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हर्षित राणा ने हाल ही में विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद चर्चा में आए हर्षित राणा ने नवंबर 2024 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

यही सीरीज विराट कोहली के टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज भी साबित हुई. इसके बाद से हर्षित राणा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं. और धीरे-धीरे एक भरोसेमंद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उभर रहे हैं.

Advertisement

अनुष्का को कहा था मैम

एक इंटरव्यू में हर्षित राणा ने बताया कि जब वह पहली बार अनुष्का शर्मा से मिले, तो उन्होंने उन्हें 'मैम' कहकर संबोधित किया. इस पर विराट कोहली ने तुरंत उन्हें टोका और कहा कि उन्हें अनुष्का को 'भाभी' कहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने इंदौर ODI में शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सहवाग-सचिन पीछे छूटे

हर्षित ने कहा, 'मैं पहली बार अनुष्का से मिल रहा था, तो मैंने उन्हें ‘मैम’ कहा. विराट ने मुझसे कहा कि उन्हें मैम मत बोलो, ‘भाभी’ बोलो. मैंने कहा कि मैं उनसे पहली बार मिल रहा हूं. तब विराट ने मजाक में अनुष्का से कहा कि यह बाहर मुझ पर शैंपेन फेंक रहा था और अब आपको ‘मैम’ बोल रहा है.'

'विराट और हार्दिक को लेकर गलत धारणा थी'

हर्षित राणा ने यह भी माना कि भारतीय टीम में शामिल होने से पहले उनके मन में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को लेकर एक गलत धारणा थी. उन्होंने कहा, 'टीवी पर देखकर मुझे लगता था कि विराट और हार्दिक बहुत आक्रामक स्वभाव के होंगे और सबको डराते होंगे. लेकिन जब मैं उनसे असल जिंदगी में मिला, तो वे बहुत मजाकिया निकले और मेरी सोच से बिल्कुल अलग थे.'

Advertisement


न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को सीरीज हार

गौरतलब है कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. रविवार को खेले गए निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली के शानदार शतक के बावजूद भारत को करीबी हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में एक समय हर्षित राणा और कोहली के बीच शानदार साझेदारी पनपी थी.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के न्यू ऑलराउंडर हर्षित राणा! वडोदरा वनडे में बने असली गेमचेंजर, गौतम गंभीर का विश्वास रंग लाया

राणा ने फिफ्टी भी लगाई. लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं, विराट कोहली ने भी शतक जरूर लगाया लेकिन वो जीत नहीं दिला सके. आखिरकार न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत की धरती पर वनडे सीरीज अपने  नाम की.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement