इंडिया और इंग्लैंड (Ind-Eng T-20) की महिला टीम के बीच पहले टी-20 क्रिकेट मैच में भारत की हरलीन देओल (Harleen Deol) ने बाउंड्री पर गजब का कैच पकड़ा है. हरलीन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं और उन्हें 'सुपरवुमन' कहा जा रहा है. हरलीन के इस कैच का वीडियो देखकर कर आप भी कहेंगे- शानदार हरलीन...क्या बात है!
पहले आप हरलीन के इस कैच (Harleen Deol catch Video) को देखिए. इस कैच को लेकर हरलीन ने इंग्लैंड की एमी जोन्स को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
Harleen Deol’s catch, in case you missed it 😍 pic.twitter.com/nFg5oiQWS2
— Shiv Aroor (@ShivAroor) July 9, 2021बता दें कि टी-20 के इस पहले मुकाबले में भले ही टीम इंडिया हार गई हो लेकिन हरलीन का कैच पकडने के लिए सुपरवुमन अवतार सोशल मीडिया पर तूफान पैदा कर गया है.
बारिश से प्रभावित इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 177 रन बनाए. बारिश की वजह से भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 8.4 ओवर में 73 रन बनाने थे. लेकिन टीम इंडिया 3 विकेट खोकर सिर्फ 54 रन ही बना पाई और इस मैच को 18 रनों से हार गई. लेकिन इस मैच का सबसे रोमांचक पल तब था जब इंग्लैंड की टीम बैटिंग कर रही थी और बाउंड्री पर फिल्डिंग करने के लिए हरलीन देओल थीं.
इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी जोन्स (Amy jones) ने बाउंड्री की ओर शानदार शॉट लगाया. हरलीन ने इस कैच को पकड़ने के लिए हवा में डाइव लगाया, लेकिन इस दौरान वह क्रीज से बाहर चली गईं, लेकिन उन्होंने झट गेंद को क्रीज के अंदर फेंक दिया और फिर डाइव लगाकर क्रीज के अंदर आईं और कैच को पकड़ लिया. हरलीन के इस कैच को देखकर लोग हैरान रह गए.
aajtak.in