Hardik Pandya Fitness: हार्दिक को क्या हुआ? बड़ौदा ने ई-मेल पर पूछा- खेलेंगे या नहीं, एक लाइन में सौंपा ये जवाब

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या खराब फिटनेस और फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब वह विजय हजारे ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं.

Advertisement
Hardik Pandya (File) Hardik Pandya (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या
  • हार्दिक ने बड़ौदा टीम को कर दिया है इनकार

Hardik Pandya Fitness: बुरी फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आने वाले लंबे वक्त तक मैदान पर वापसी करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने अब विजय हजारे ट्रॉफी से भी अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपनी रिकवरी पर ध्यान देना चाहते हैं. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से हार्दिक पंड्या से सवाल किया गया था कि क्या वह विजय हजारे ट्रॉफी में उपलब्ध रहेंगे या नहीं. पिछले तीन साल से हार्दिक पंड्या बड़ौदा टीम के लिए कुछ ही मौकों पर खेले हैं. 

Advertisement

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक, हार्दिक पंड्या ने उनके ई-मेल का एक लाइन में जवाब दिया है और कह दिया कि वह अभी मुंबई में रिहैब कर रहे हैं. हालांकि, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि हार्दिक को अभी क्या एंजरी है, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है. हार्दिक से इतर उनके भाई क्रुणाल पंड्या टीम के साथ जुड़ गए हैं, जिन्होंने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा दिया था. 

वापसी के बाद से ही हार्दिक का बुरा हाल

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या जब से चोट से लौटे हैं, उसके बाद से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि वह रेगुलर बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं, इसी वजह से टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे थे. बॉलिंग के अलावा बल्ले से भी हार्दिक पंड्या फेल हो रहे थे. 

Advertisement

हार्दिक पंड्या को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया था. टी-20 वर्ल्डकप में जिस तरह हार्दिक पंड्या का बुरा प्रदर्शन हुआ, उसी के बाद टी-20 टीम से उनकी छुट्टी हो गई. इसके बाद एक बड़ा झटका तब लगा जब आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या को रिटेन नहीं किया. 

टेस्ट नहीं अब वनडे-टी 20 पर फोकस

पीटीआई के मुताबिक, अपने करियर को लंबा खींचने के लिए हार्दिक अब टेस्ट क्रिकेट में खेलने के इच्छुक नहीं हैं और मुख्य रूप से टी-20 और वनडे क्रिकेट पर ध्यान देंगे लेकिन इसके लिए उन्हें नियमित रूप से गेंदबाजी शुरू करने की जरूरत है.

मुंबई में रिहैबिलिटेशन के बावजूद हार्दिक को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में वहां के कोच के समक्ष फिटनेस साबित करनी होगी और इसके बाद ही राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा. 

हार्दिक पंड्या के टीम से बाहर जाने के बाद वेंकटेश अय्यर एक नए विकल्प के रूप में उभरे हैं. वेंकटेश अय्यर ने हाल ही में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने का भी मौका मिला था. 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement