हार्दिक पंड्या पीठ की चोट से फिर परेशान, इलाज कराने जाएंगे इंग्लैंड

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अपनी पीठ के इलाज के लिए बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.

Advertisement
कोहली-पंड्या और शास्त्री (फाइल) कोहली-पंड्या और शास्त्री (फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

  • पंड्या तीसरी बार अपनी पीठ का इलाज कराने यूके जा रहे हैं
  • अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में पीठ में समस्या हुई थी

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अपनी पीठ के इलाज के लिए बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. पंड्या उसी विशेषज्ञ से अपना इलाज कराएंगे, जिसने 2018 और 2019 में उनका इलाज किया था.पंड्या तीसरी बार अपनी पीठ का इलाज कराने यूके जा रहे हैं. उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में पीठ में समस्या हुई थी.

Advertisement

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि पंड्या इंग्लैंड के विशेषज्ञ से पीठ के मसले को लेकर चर्चा करेंगे और तय करेंगे कि इसकी सर्जरी होनी है या ठीक होने के लिए दवाइयां काफी हैं.

चोटिल बुमराह इलाज के लिए जाएंगे इंग्लैंड, BCCI ने किया कोहली के प्लान का खुलासा

अधिकारी ने कहा, 'विश्व कप के बाद से पंड्या ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अपनी फिटनेस पर काम किया है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में उन्हें पीठ में समस्या हुई थी. वह बुधवार को जा रहे हैं और विशेषज्ञ से बात करेंगे कि सर्जरी की जरूरत है या नहीं.'

उन्होंने कहा, 'विशेषज्ञ पंड्या को समझते हैं क्योंकि वह कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं. यहां तक कि जब हम विश्व कप खेल रहे थे, तब वह उस डॉक्टर के पास गए थे. आपको इस बात को समझना होगा कि हर खिलाड़ी शीर्ष स्तर पर 100 फीसदी फिट नहीं हो सकता. उनको कुछ न कुछ समस्या रहती है. उनकी मदद करने के लिए फिजियो हैं, लेकिन एक समय के बाद आपको कुछ कदम उठाने पड़ते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement