IND vs NZ: हार्दिक पंड्या टेस्ट सीरीज से बाहर, नहीं जाएंगे न्यूजीलैंड

हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. हार्दिक अब तक अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं.

Advertisement
हार्दिक पंड्या को वापसी में और समय लगेगा (Twitter) हार्दिक पंड्या को वापसी में और समय लगेगा (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

  • न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से
  • हार्दिक पंड्या को अभी करना होगा रिहैब

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. हार्दिक राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (एनसीए) प्रमुख फिजियो आशीष कौशिक के साथ लंदन रवाना हो गए हैं, जहां स्पाइनल सर्जन डॉक्टर जेम्स आलीबोन उनकी चोट की जांच करेंगे. न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से खेली जाएगी. अभी टेस्ट स्क्वॉड की घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement

बीसीसीआई ने बताया कि हार्दिक जब तक पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर लेते हैं, तब तक वह एनसीए में ही रिहैब करेंगे. हार्दिक अब तक अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं, जबकि मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में अभ्यास के दौरान टीम प्रबंधन ने हार्दिक से कहा था कि वह एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर लेंगे.

न्यूजीलैंड दौरा: टेस्ट शेड्यूल

1. पहला टेस्ट: वेलिंग्टन - 21-25 फरवरी

2. दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च

हार्दिक अपनी सफल सफल सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं. आईएएनएस को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा था कि न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के बीच में उनका भारतीय टीम के साथ जुड़ने का कार्यक्रम है. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज और फिर वनडे सीरीज के लिए उनका चयन नहीं किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement