हरभजन सिंह बेशक इस वक़्त एंटीगुआ में टीम इंडिया के साथ ना हों लेकिन घर बैठकर भी वो अपने साथी खिलाडियों को हंसाने का काम बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं. ये सब जानते हैं कि जब हरभजन सिंह और युवराज सिंह की जोड़ी फॉर्म में होती है तो ड्रेसिंग रूम से टेंशन कोसों दूर रहती है. अब माहौल को हल्का फुल्का रखने के लिए ना तो भज्जी मौजूद हैं और ना ही युवराज सिंह. लेकिन सोशल मीडिया के जरिये पंजाब के कप्तान सभी को हंसाने में नहीं चूक रहे.
पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट की शानदार बल्लेबाज़ी देखकर हरभजन ने वेस्टइंडीज़ टीम को हिदायत दे डाली. ट्वीट करके उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ एक ही तरीके से विराट कोहली को रन बनाने से रोक सकती है. अगर वो उनका किटबैग गायब कर दें तो ऐसा हो सकता है.’
ज़ाहिर है ये पढ़कर अमृतसर से लेकर एंटीगुआ तक हंसी के ठहाके ज़रूर लगे होंगे. वैसे, विराट के फैन्स की ही तरह, हरभजन भी जान गए हैं कि अब इस सीरीज़ में मेज़बान टीम की खैर नहीं. विराट को उन्होंने आगे लिखा, ‘चलते रहो, शेरा. गुडलक.’
हरभजन का मानना है कि इस सीरीज़ में भारतीय टीम के सामने वेस्टइंडीज़ नहीं टिकेगी. ‘भारत फेवरेट है. वेस्टइंडीज़ की टीम में अनुभव की भारी कमी है और मुझे नहीं लगता वो हमारे सामने टिक पाएंगे.’
अतीत शर्मा