‘शेरा’ विराट का किटबैग गायब करके ही बच सकती है वेस्टइंडीज: हरभजन

हरभजन सिंह बेशक इस वक़्त एंटिगुआ में टीम इंडिया के साथ ना हों लेकिन घर बैठकर भी वो अपने साथी खिलाडियों को हंसाने का काम बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं.

Advertisement
हरभजन सिंह हरभजन सिंह

अतीत शर्मा

  • एंटीगुआ,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

हरभजन सिंह बेशक इस वक़्त एंटीगुआ में टीम इंडिया के साथ ना हों लेकिन घर बैठकर भी वो अपने साथी खिलाडियों को हंसाने का काम बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं. ये सब जानते हैं कि जब हरभजन सिंह और युवराज सिंह की जोड़ी फॉर्म में होती है तो ड्रेसिंग रूम से टेंशन कोसों दूर रहती है. अब माहौल को हल्का फुल्का रखने के लिए ना तो भज्जी मौजूद हैं और ना ही युवराज सिंह. लेकिन सोशल मीडिया के जरिये पंजाब के कप्तान सभी को हंसाने में नहीं चूक रहे.

Advertisement

पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट की शानदार बल्लेबाज़ी देखकर हरभजन ने वेस्टइंडीज़ टीम को हिदायत दे डाली. ट्वीट करके उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ एक ही तरीके से विराट कोहली को रन बनाने से रोक सकती है. अगर वो उनका किटबैग गायब कर दें तो ऐसा हो सकता है.’

ज़ाहिर है ये पढ़कर अमृतसर से लेकर एंटीगुआ तक हंसी के ठहाके ज़रूर लगे होंगे. वैसे, विराट के फैन्स की ही तरह, हरभजन भी जान गए हैं कि अब इस सीरीज़ में मेज़बान टीम की खैर नहीं. विराट को उन्होंने आगे लिखा, ‘चलते रहो, शेरा. गुडलक.’

हरभजन का मानना है कि इस सीरीज़ में भारतीय टीम के सामने वेस्टइंडीज़ नहीं टिकेगी. ‘भारत फेवरेट है. वेस्टइंडीज़ की टीम में अनुभव की भारी कमी है और मुझे नहीं लगता वो हमारे सामने टिक पाएंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement