India Team Selection: भज्जी-युवी हुए सेलेक्टर्स से खुश, इन खिलाड़ियों को मौका मिलने से गदगद

कुलदीप यादव की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं, दीपक हुड्डा और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को भी वनडे और टी-20 टीम में जगह मिली है. टीम इंडिया के इस सेलेक्शन के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सेलेक्टर्स की सराहना की है. 

Advertisement
Harbhajan Singh with Yuvraj Singh (Getty) Harbhajan Singh with Yuvraj Singh (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • भज्जी और युवी ने की सेलेक्टर्स की तारीफ
  • कुलदीप की वापसी पर जताई खुशी

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को तरजीह दी गई है. टीम इंडिया के इस सेलेक्शन से उनके 2023 विश्व कप के प्लान की झलक भी मिल रही है.

कुलदीप यादव की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं, दीपक हुड्डा और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को भी वनडे और टी-20 टीम में जगह मिली है. टीम इंडिया के इस सेलेक्शन के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सेलेक्टर्स की सराहना की है. 

Advertisement

भज्जी और युवी ने की सेलेक्टर्स की सराहना

हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपनी नई पारी की जल्द शुरुआत करने जा रहे हरभजन सिंह कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा के सेलेक्शन से काफी खुश दिखाई दिए. हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को टीम में देखकर अच्छा लगा. सेलेक्टर्स ने बहुत बढ़िया काम किया.'

पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने ट्विटर के जरिए टीम सेलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. युवराज ने टीम इंडिया में वापसी कर रहे कुलदीप यादव, वॉशिगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और ऋतुराज गायकवाड़ के चयन पर खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, सुंदर और ऋतुराज का नाम टीम लिस्ट में देखकर अच्छा लगा. वो इस मौके के लायक थे.' 26 वर्षीय दीपक हुडा को नंबर 7 बल्लेबाज और स्पिनर ऑलराउंडर के तौर पर विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम में लिया गया है. 

Advertisement

नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में चुनी गई टीम में विश्व कप 2023 की तैयारियों की झलक साफ दिख रही है. रोहित भी टीम इंडिया के लिए वनडे में एक बदली रणनीति के साथ मैदान पर दिखाई दे सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को खेला जाना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement