रविवार रात आईपीएल के जबरदस्त मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पुणे सुपरजायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं. मैच में मुंबई ने पुणे को 8 विकेट से करारी मात दी, लेकिन मैच के दौरान कुछ हुआ जिसने उनकी टीम को शर्मिंदा किया. दरअसल, मुंबई इंडियन के दो धुरंधर खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गए.
मामला पुणे की पारी के 11वें ओवर का है जब हरभजन गेंदबाजी कर रहे थे. इसी दौरान पुणे के सौरभ तिवारी द्वारा लगाए गए एक शॉट पर फील्डर अंबाती रायडू गेंद रोकने में असफल रहे और चौका हो गया. हरभजन इस दौरान रायडू के प्रयास से संतुष्ट नजर नहीं आए और रायडू को उन्होंने अपशब्द कह दिए.
रायुडू ने भी तेवर दिखाते हुए आक्रामकता से बहसबाजी कर हरभजन का मुकाबला किया. अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते भज्जी ने माहौल को समझते हुए रायडू को शांत कराया ताकि बात हाथ से न निकले. हालांकि इसके बाद जब भज्जी दोबारा गेंदबाजी करने आए और उन्होंने पीटर हैंड्सकोम्ब को आउट किया तो भज्जी और रायडू के बीच एक बार फिर दोस्ती होती नजर आई और दोनों ने साथ मिलकर जश्न मनाया. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मामले को तूल न देते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ी बहुत अच्छे दोस्त हैं और कभी-कभी मैदान पर ऐसा होता रहता है.
सबा नाज़