मोहम्मद हफीज ने की कप्तान शाहिद अफरीदी की जमकर तारीफ

हफीज ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में अफरीदी के संदर्भ में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो जो खिलाड़ी मीडिया और लोगों के कारण इतने दबाव में था उसने इस तरह का जानदार प्रदर्शन किया. इससे पता चलता है कि वह किस तरह के जज्बे वाला खिलाड़ी है.

Advertisement
हफीज ने की कप्तान अफरीदी की जमकर तारीफ हफीज ने की कप्तान अफरीदी की जमकर तारीफ

सूरज पांडेय

  • कोलकाता,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने कहा कि कप्तान शाहिद अफरीदी ने स्वदेश में कड़ी आलोचनाओं के बावजूद शानदार खेल दिखाकर अपने जज्बे का अच्छा नमूना पेश किया जिससे उनकी टीम वर्ल्ड टी20 के अपने शुरूआती मैच में बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने में सफल रही.

देशवासियों के निशाने पर हैं अफरीदी
आपको बता दें कि अफरीदी को ‘पाकिस्तान के बजाय भारत में अधिक प्यार मिलने’ संबंधी अपने बयान के कारण स्वदेश में आलोचनाएं झेलनी पड़ी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 19 गेंदों पर 49 रन बनाए और फिर दो विकेट भी लिए जिससे उनकी टीम ने यह मैच 55 रन से जीता.

Advertisement

अफरीदी ने दबाव में जानदार खेल दिखाया
हफीज ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में अफरीदी के संदर्भ में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो जो खिलाड़ी मीडिया और लोगों के कारण इतने दबाव में था उसने इस तरह का जानदार प्रदर्शन किया. इससे पता चलता है कि वह किस तरह के जज्बे वाला खिलाड़ी है. एक खिलाड़ी के रूप में अपने प्रदर्शन से वह दबाव था और प्रशंसक भी उससे नाखुश थे. लेकिन वह हमेशा इस तरह का प्रदर्शन करके अपने प्रशंसकों के चेहरों पर खुशियां और टीम को जीत दिलाता रहा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement