गुरु पूर्णिमा पर भावुक सचिन ने आचरेकर सर के सम्मान में लिखा संदेश

सचिन की जिंदगी में उनके कोच रमाकांत आचरेकर का कितना महत्व है ये बात किसी से छुपी नहीं है. आचरेकर सर उन्हें बचपन में दादर के शिवाजी पार्क में कोचिंग देते थे.

Advertisement
गुरु आचरेकर के पैर छूते सचिन गुरु आचरेकर के पैर छूते सचिन

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

'वेरी-वेरी स्पेशल' नाम से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण, विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग से लेकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तक कई क्रिकेटरों ने गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं को याद किया है.

ये भी पढ़ें- गुरु आचरेकर की 'डांट' ने बदल दी थी सचिन की जिंदगी VIDEO

सचिन ने गुरु पूर्णिमा पर ट्वीट कर अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर के प्रति सम्मान जताया है. साथ ही उन्होंने तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वे अपने गुरु के पैर छूते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ करीबी दोस्त अतुल राणाडे भी हैं.

Advertisement

उन्होंने लिखा- 'आज गुरु पूर्णिमा है, यह वह दिन है, जिस दिन हम उन्हें याद करते हैं, जिन्होंने हमें अपने आप में बेहतर होना सिखाया. आचरेकर सर, मैं आपके बिना यह सब नहीं कर पाता. अपने गुरुओं का शुक्रिया अदा करना न भूलें और उनका आशीर्वाद लें. अतुल राणाडे और मैंने अभी किया.'

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाने वाले 'गुरु' के महत्व को दर्शाया है-

उधर, वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर सभी महान गुरुओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है-

शिखर धवन ने अपने पहले कोच के प्रति आभार जताया है, जिनकी वजह से वह क्रिकेटर बन पाए-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement