Thank You मैक्सवेल... जब एक टांग पर खड़े होकर खेली वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी पारी, दोहरा शतक जड़ असंभव को बनाया संभव

मैक्सवेल ने अपनी गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. लेकिन मैक्सवेल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में एक ऐसी पारी खेली थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. मैक्सवेल की ये पारी देखकर तमाम दिग्गजों ने कहा था कि उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में ऐसी शानदार पारी कभी नहीं देखी थी.

Advertisement
मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा. मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने 2 जून (सोमवार) को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मैक्सवेल ने अपनी गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. लेकिन मैक्सवेल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में एक ऐसी पारी खेली थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. मैक्सवेल की ये पारी देखकर तमाम दिग्गजों ने कहा था कि उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में ऐसी शानदार पारी कभी नहीं देखी थी. आइए जानते हैं उस ऐतिहासिक पारी के बारे में...

Advertisement

जब मैक्सवेल ने अकेले अफगानिस्तान को हराया

ये बात 2023 में भारत की धरती पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप की है. इस दौरान 39वें मैच में मुंबई के वानखेड़े मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने थी. ये मुकाबला सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सबसे अहम था. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे. इब्राहिम जादरान ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी. 

लेकिन इसके जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/7 था. सबको लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया अब ये मैच हार जाएगा. लेकिन फिर जो हुआ वो इतिहास बन गया. मैक्सवेल ने कमान संभाली थी और पूरी तरह फिट ना होने के बावजूद अविश्वसनीय पारी खेलकर कंगारू टीम को यादगार जीत दिलाई. मैक्सवेल ने उस मैच में 128 गेंदों पर 201* रन बनाए, जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell Retires: ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा... अब करेंगे टी20 पर फोकस, जीत चुके 2 वर्ल्ड कप

मैक्सवेल ने उस दौरान कप्तान पैट कमिंस (12*) के साथ आठवें विकेट के लिए 202* रनों की साझेदारी करके टीम को 292 रनों के टारगेट तक पहुंचाया था. ऑस्ट्रेलिया ने आगे चलकर फाइनल में भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीता था. मैक्सवेल की इस पारी ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे. वो इकलौते खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए दोहरा शतक लगाया हो.

ऐसा रहा है करियर

दाएं हाथ के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के 149 वनडे मैचों में 33.81 की औसत से 3990 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 23 अर्धशतक निकले और उनका स्ट्राइक रेट 1226.70 का रहा. मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल में 47.32 की औसत से 77 विकेट भी चटकाए. मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल में ऐसी इनिंग्स खेली, जो हमेशा याद रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें: प्रीति की मैक्सवेल से नहीं हुई शादी, इसलिए खराब खेलते हैं क्रिकेटर? एक्ट्रेस बोलीं- 18 साल से...

वनडे रिटायरमेंट पर क्या बोले मैक्सी?

36 साल के ग्लेन मैक्सवेल ने अपने वनडे रिटायरमेंट को लेकर Final Word Podcast कहा, 'मैंने चयनकर्ताओं से वनडे वर्ल्ड कप 2027 के बारे में बात की थी. मैंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें जगह बना पाऊंगा. मैं सिर्फ कुछ सीरीज तक ही सीमित नहीं रहना चाहता था और खुद के स्वार्थ के लिए नहीं खेलना चाहता था.'

Advertisement

ग्लेन मैक्सवेल कहते हैं, 'मुझे शुरुआत में अप्रत्याशित रूप से टीम में चुना गया था. उस वक्त तो मैं बस कुछ मैच खेलने को लेकर ही काफी उत्साहित था. फिर करियर में उतार-चढ़ाव आए. ड्रॉप होना, वापसी करना, वर्ल्ड कप खेलना और कुछ बेहतरीन टीमों का हिस्सा बनना. मुझे लगने लगा कि मेरी शरीर की प्रतिक्रिया टीम के लिए अब सही नहीं रही. मैंने जॉर्ज बैली (चीफ सेलेक्टर) से बात की और पूछा कि उन्हें आगे क्या लगता है. टीम एक स्पष्ट दिशा में आगे बढ़ रही है और यह फैसला उन्हें अगले वर्ल्ड कप से पहले सही कॉम्बिनेशन बनाने में मदद करेगा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement