टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के लिए पिछले कुछ महीने काफी खराब रहे हैं. राहुल का पहले टी20 वर्ल्ड कप में बल्ला नहीं चला, उसके बाद बांग्लादेश दौरे पर भी वह कप्तानी के साथ ही बल्ले से फ्लॉप रहे. खराब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उप-कप्तानी से हटा दिया गया है. इसके साथ ही वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
अब केएल राहुल को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खास नसीहत दी है. गंभीर ने केएल राहुल को वर्तमान में रहने को कहा है. गंभीर का मानना है कि जो चीज आपके हाथों में होती है उसपर ही आपका पूरा कंट्रोल रहता है. आप दूसरी चीजों के बारे में सोचकर खुद पर प्रेशर लेते हैं. गौतम गंभीर आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटोर की भूमिका में हैं, वहीं केएल राहुल को इस टीम की कप्तानी का जिम्मा मिला हुआ है.
आप सेलेक्टर्स को कंट्रोल नहीं कर सकते: गंभीर
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ए चैट विद चैंपियंस में कहा, 'आप केवल वही नियंत्रित कर सकते हैं जो आपके हाथों में होता है. आप चयनकर्ताओं को नियंत्रित नहीं कर सकते. आप यह नियंत्रित नहीं कर सकते कि अगली सीरीज में क्या होने वाला है. आपको श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मिले हैं. यदि आप इसे खेलते हैं तो वर्तमान में रहें, बस इतना ही आप नियंत्रित कर सकते हैं. जिस क्षण आप बेकाबू चीजों के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो इसका मतलब होता है कि आप खुद पर अनुचित प्रेशर डाल रहे.'
केएल राहुल को रन बनाने होंगे: गंभीर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी अछूत नहीं है और केएल राहुल को एकादश में अपना स्थान बनाए रखने के लिए रन बनाने की आवश्यकता होगी. गंभीर कहते हैं, 'यदि आप प्रदर्शन नहीं करते हैं तो कोई और आपकी जगह ले लेगा. ऐसा केवल संजू या केएल के साथ ही नहीं है, यह विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ भी है. यदि वे प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो आप उनके टीम में स्थान को लेकर सवाल करना शुरू कर देंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यही है.'
गौतम गंभीर ने आगे बताया, 'कोई भी अछूत हीं है. इसलिए आपको तीन वनडे मुकाबले मिले हैं. आप मध्य क्रम में बल्लेबाजी करें और रन बनाने की कोशिश करें. क्योंकि अंततः यह परफॉर्मेंस ही है जो आपको टीम में बनाए रखता है. आपका नाम नहीं, आपका टैलेंट नहीं.'
aajtak.in