21 साल की उम्र में बांग्लादेशी क्रिकेटर ने किया सुसाइड, 2018 U-19 वर्ल्ड कप में थे शामिल

बांग्लादेश के अंडर 19 क्रिकेटर मोहम्मद शोजिब का दुर्गापुर में 21 साल की उम्र में निधन हो गया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस युवा खिलाड़ी ने आत्महत्या की थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के निदेशक खालिद महमूद ने भी मोहम्मद शोजिब की आत्महत्या पर शोक जताया है.

Advertisement
Bangladesh cricketer suicide Bangladesh cricketer suicide

aajtak.in

  • ढाका,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • बांग्लादेश के अंडर 19 क्रिकेटर ने की आत्महत्या
  • 21 साल की उम्र में आत्महत्या पर सभी हैरान
  • BCB के निदेशक खालिद महमूद शोक जताया

बांग्लादेश के अंडर 19 क्रिकेटर मोहम्मद शोजिब का दुर्गापुर में 21 साल की उम्र में निधन हो गया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस युवा खिलाड़ी ने आत्महत्या की थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के निदेशक खालिद महमूद ने भी मोहम्मद शोजिब की आत्महत्या पर शोक जताया है.

मोहम्मद शोजिब ने आखिरी बार 2017-18 में ढाका प्रीमियर लीग में शिनापुखुर क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट खेला था. शोजिब 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्टैंड बाई खिलाड़ियों में भी शामिल थे. इसके अलावा शोजिब ने श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2017 में तीन यूथ वनडे भी खेले थे. 

Advertisement

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के निदेशक खालिद महमूद ने स्थानीय अखबार को बताया, 'बहुत ही दुखद खबर. यकीन नहीं हो रहा. वह एक ओपनिंग बल्लेबाज थे और मीडियम पेसर थे. उन्होंने शिनापुखुर क्रिकेट क्लब की ओर से खेला.' मोहम्मद शोजिब ने राजशाही में जिस अकादमी में ट्रेनिंग शुरू की थी, खालिद महमूद वहां के हेड कोच थे.

बांग्लादेश के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर तन्मय घोष भी मोहम्मद शोजिब की मौत से हैरान हैं. तन्मय घोष ने कहा, 'मेरा हमेशा मानना था कि मोहम्मद शोजिब लंबे समय तक बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेलेगा. वह काफी मेहनती था. शोजिब की खबर सुनकर मैं हैरान हूं.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement