Danish Kaneria: एक इमोजी और आग लग गई होगी मालदीव को... पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने किया भारत का सपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उन पर मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई विवादित टिप्पणी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इन सबके बीच पीएम मोदी को देश के अलावा दुनियाभर से भी समर्थन मिल रहा है. पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी पीएम मोदी का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर की है.

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर दानिश कनेरिया. (Reuters) पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर दानिश कनेरिया. (Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

Danish Kaneria on Maldives Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उन पर मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई विवादित टिप्पणी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने विवादित टिप्पणी करने वाले 3 मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है. मगर इन सबके बीच पीएम मोदी को देश के अलावा दुनियाभर से भी समर्थन मिल रहा है.

पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी पीएम मोदी का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. सोशल मीडिया एक्स पर कनेरिया ने एक पोस्ट शेयर करते हुए सिर्फ एक ही शब्द लिखा है.

Advertisement

मगर इस एक शब्द ने ही सारी कहानी बयां कर दी. कनेरिया ने लिखा- लक्ष्यदीप. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में एक फायर वाली इमोजी भी लगाई है. इसका मतलब यही है कि कनेरिया की पोस्ट से मालदीव को आग लग गई होगी.

सचिन और सहवाग समेत कई दिग्गजों ने किया सपोर्ट

बता दें कि इस सारे विवाद के बीच बॉलीवुड समेत खेल जगत के भी कई दिग्गजों ने मालदीव के मंत्रियों और विवादित कमेंट करने वाले वहां के लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है.

इसी कड़ी में लीजेंड सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, इरफान पठान, हार्दिक पंड्या और शिखर धवन समेत कई प्लेयर्स का नाम भी जुड़ गया है.

रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, 'मालदीव की प्रमुख हस्तियों ने जो टिप्पणी की है, उसे मैंने भी देखा है. इसमें भारतीयों के प्रति नफरत और नस्लवादी टिप्पणी की गई. यह देखना बेहद निराशाजनक रहा है.'

Advertisement

रैना और पंड्या ने भी मालदीव को सुनाई खरी-खरी

अपनी पोस्ट में रैना ने यह भी बताया कि मालदीप की अर्थव्यवस्था में भारतीयों की भी काफी अहम भूमिका है. उन्होंने आगे लिखा, 'खासकर यह देखते हुए कि भारत उनकी (मालदीव) अर्थव्यवस्था, क्राइसिस मैनेजमेंट और भी कई अन्य पहलुओं पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.'

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी पूरे मामले पर अपनी बात रखी है. हार्दिक ने कहा, 'भारत के बारे में जो कहा जा रहा है उसे देखकर बेहद दुख हुआ.  लक्षद्वीप अपने भव्य समुद्री जीवन और सुंदर समुद्र तटों के कारण एक आदर्श स्थान है. निश्चित रूप से मुझे अपनी अगली छुट्टियों में वहां जाना चाहिए.'

कैसे शुरू हुआ मालदीव के साथ यह बवाल?

दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद हुई थी. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा करने के बाद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों से अपील की थी कि वह इस आइलैंड पर घूमने का प्लान करें.

इसके बाद मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी के पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि आलोचना के बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट भी कर दिया था. हालांकि, बाद में मरियम शिउना के साथ ही 3 मंत्रियों को मालदीव की सरकार ने सस्पेंड कर दिया. बता दें कि मोहम्मद मुइज्जू इस समय मालदीव में गठबंधन की सरकार चला रहे हैं. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की तैयारी चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement