पूर्व ओपनर वीबी चंद्रशेखर ने की खुदकुशी, आर्थिक दबाव में थे

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीबी चंद्रशेखर के खुदकुशी करने से भारतीय क्रिकेट जगत सकते में हैं. चंद्रशेखर का शव गुरुवार शाम को चेन्नई के मयलापुर स्थित घर में सीलिंग फैन से लटका पाया गया.

Advertisement
वी.बी. चंद्रशेखर (फोटो-ट्विटर) वी.बी. चंद्रशेखर (फोटो-ट्विटर)

अक्षया नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीबी चंद्रशेखर के खुदकुशी करने से भारतीय क्रिकेट जगत सकते में हैं. चंद्रशेखर का शव गुरुवार शाम को चेन्नई के मयलापुर स्थित घर में सीलिंग फैन से लटका पाया गया. बताया जा रहा है कि उन्होंने गुरुवार शाम करीब 5.45 बजे घरवालों के साथ चाय पी थी. इसके बाद वो अपने कमरे में चले गए. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.

Advertisement

57 वर्षीय चंद्रशेखर ने भारत के लिए 1988 से 1990 के बीच 7 वनडे मैच खेले थे. पुलिस जांच अधिकारी सेंथिल मुरुगन ने कहा, 'ये प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला है. जांच अभी जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.'

मुरुगन ने ये भी बताया कि 'चंद्रशेखर भारी आर्थिक दबाव में थे. उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग की टीम कांची वीरन्स पर तीन करोड़ रुपए का निवेश किया हुआ था. एक महीने पहले ही उन्हें बैंक से नोटिस मिला था.'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया है 'बीसीसीआई को ये जानकारी देते हुए खेद है कि भारत के पूर्व ओपनर चंद्रशेखर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के लिए हम हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हैं.'

Advertisement

भारत के कई जानेमाने क्रिकेटर्स ने अपने साथी के दुनिया से जाने पर दुख व्यक्त किया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, 'हृदयविदारक समाचार है, वी.बी इतनी जल्दी, सकते में हूं, उनके परिवार और दोस्तों के लिए हार्दिक संवेदनाएं.’

भारतीय टीम के पूर्व बैट्समैन वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट में लिखा- 'अपने प्रिय दोस्त वी.बी. चंद्रशेखर के ना रहने की खबर जानकर बहुत दुखी और हैरान हूं. उनके परिवार को हार्दिक संवेदनाएं. RIP.’

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चंद्रशेखर को याद करते लिखा है 'भारतीय क्रिकेटर वी.बी. चंद्रशेखर के दुनिया में ना रहने के दुखी समाचार से हैरान हूं. बहुत जल्दी चले गए. RIP वीबी, अपूरणीय क्षति, उनके परिवार के लिए संवेदनाएं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement