वसीम अकरम का दावा- इस मामले में IPL से बेहतर है पाकिस्तान सुपर लीग

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने गेंदबाजी स्तर को लेकर आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तुलना की है.

Advertisement
वसीम अकरम (फाइल फोटो) वसीम अकरम (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तुलना में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का गेंदबाजी स्तर बेहतर है. वसीम अकरम ने दावा किया कि विदेशी खिलाड़ी उनसे ऐसा कहते हैं. उन्होंने कहा कि ये वे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो दोनों देशों के टी-20 लीग में खेलते हैं.

अकरम ने अपने पूर्व टीम साथी बासित अली के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं पांच साल से पीएसएल का हिस्सा हूं और मैंने जब विदेशी खिलाड़ियों से दोनों लीगों में फर्क पूछा तो वे हमेशा कहते हैं कि पीएसएल में गेंदबाजी का स्तर बहुत शानदार है.'

Advertisement

वसीम अकरम ने कहा, 'आईपीएल में आप प्रत्येक टीम में एक ऐसा गेंदबाज पाएंगे, जिस पर बतौर बल्लेबाज आक्रमण किया जा सकता है. लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के अनुसार, आईपीएल के मुकाबले में पीएसएल में गेंदबाजी का स्तर काफी उंचा है.'

अकरम बोले- दर्शकों के बिना वर्ल्ड कप कैसा? उचित समय का इंतजार करे ICC

पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा, 'पीएसएल की तुलना आईपीएल से करना ठीक नहीं है. पीएसएल ने हाल ही में और अपना पांचवां सीजन खत्म किया है तो वहीं आईपीएल पिछले 11-12 वर्षों से होता आ रहा है, आईपीएल में बहुत पैसा है.

अकरम ने कहा कि आईपीएल ने अपनी अलग पहचान बना ली है. साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल के बाद पीएसएल दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी घरेलू टी20 लीग है.'

IPL का 13 वां संस्करण COVID-19 महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. दूसरी तरफ, PSL को इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण नॉकआउट चरण से पहले स्थगित करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement