प्लेइंग इलेवन में जगह के लिए रैना को मिलेगी जाधव से चुनौती

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच अनिल कुंबले को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे की टीम के चयन के लिए माथापच्ची करनी पड़ सकती है क्योंकि सुरेश रैना वायरल बुखार से उबरने के बाद फिट होकर टीम से जुड़ गए हैं. रैना ने नेट्स पर अभ्यास भी किया

Advertisement
महेंद्र सिंह और अनिल कुंबले महेंद्र सिंह और अनिल कुंबले

अमित रायकवार / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच अनिल कुंबले को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे की टीम के चयन के लिए माथापच्ची करनी पड़ सकती है क्योंकि सुरेश रैना वायरल बुखार से उबरने के बाद फिट होकर टीम से जुड़ गए हैं. रैना ने नेट्स पर अभ्यास भी किया. वायरल से पीड़ित होने के कारण वह धर्मशाला में पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे.

Advertisement

केदार जाधव को मिली थी प्लेइंग इलेवन में जगह
पहले वनडे मुकाबले में केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और उन्होंने अपनी कामचलाउ ऑफ ब्रेक से दो विकेट भी लिए थे. जब दूसरे वनडे के लिए टीम का चयन किया जाएगा तो फिर रैना को जाधव में से किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना है.

जयंत यादव और सुरेश रैना ने किया अभ्यास
नेट्स पर जाधव ने एक अन्य आफ स्पिनर जयंत यादव के साथ मिलकर रैना और धोनी दोनों के लिए लंबे समय तक आफ ब्रेक गेंदबाजी की. रैना उत्तर प्रदेश की तरफ से मध्यप्रदेश के खिलाफ पहले रणजी मैच में भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. लेकिन अब वापसी के बाद उन्होंने नेट्स पर स्पिनरों के खिलाफ लंबे शॉट्स खेलने का अभ्यास किया.

Advertisement

जाधव को रैना की जगह मौका दिया गया था
जाधव को रैना की अनुपस्थिति में पहले मैच में मौका मिला था लेकिन आज उन्होंने बायें हाथ के इस बल्लेबाज के लिए गेंदबाजी की. इसके अलावा टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य राघवेंद्र, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और मुख्य कोच कुंबले ने भी उनको थ्रो डाइन से अभ्यास कराया.

फील्डिंग की हुई प्रैक्टिस
धोनी ने जयंत को खास क्षेत्ररक्षण के अनुरूप गेंदबाजी करने के लिए भी कहा. फिरोजशाह कोटला में आज का अभ्यास वैकल्पिक था. धोनी और रैना ने इसमें ज्यादा समय बिताय. जिन अन्य खिलाड़ियों ने इस सत्र में हिस्सा लिया उनमें अक्षर पटेल, जाधव, कुलकर्णी और जयंत शामिल थे. विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों ने विश्राम करने को तवज्जो दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement