पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट में कोई मुंबईकर भारतीय टीम में नहीं

बांबे जिमखाना में 1933 में हुए टेस्ट के बाद से भारतीय टीम ने यहां ऐसा कोई टेस्ट नहीं खेला है जिसमें अंतिम एकादश में मुंबई का कोई क्रिकेटर नहीं रहा हो.

Advertisement
अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे

अमित रायकवार / BHASHA

  • मुंबई,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

ऐसा 1933 के बाद पहली बार हुआ है कि भारतीय क्रिकेट टीम यहां कोई टेस्ट खेल रही है और अंतिम एकादश में मुंबई का कोई क्रिकेटर नहीं है. मुंबई के खिलाड़ी शरदुल ठाकुर टीम में है लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल सका है.

1933 के बाद टीम इंडिया में मुंबई का कोई खिलाड़ी नहीं
बांबे जिमखाना में 1933 में हुए टेस्ट के बाद से भारतीय टीम ने यहां ऐसा कोई टेस्ट नहीं खेला है जिसमें अंतिम एकादश में मुंबई का कोई क्रिकेटर नहीं रहा हो. अजिंक्य रहाणे चोट के कारण बाहर दो मैचों से बाहर हो गए हैं जबकि मोहम्मद शमी के कवर के तौर पर बुलाये गए ठाकुर को भी मौका नहीं मिल सका है.

Advertisement

इस मैदान पर 25वां टेस्ट मैच
इस मैदान पर यह 25वां टेस्ट है जिसने 1974.75 में पहले टेस्ट की मेजबानी की थी. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के तीन साल बाद मुंबई में कोई टेस्ट खेला जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement