FIFA वर्ल्ड कप: रातों रात खलनायक से नायक बन गए रूसी खिलाड़ी

विश्व कप के मेजबान ने लुज्निकी स्टेडियम में अपने प्रतिद्वंद्वी पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया और 80 हजार दर्शकों को खुशी मनाने का पूरा मौका दिया.

Advertisement
डेनिस चेरिशेव ने 2 गोल दागे डेनिस चेरिशेव ने 2 गोल दागे

विश्व मोहन मिश्र

  • मॉस्को,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

रूस की विश्व कप के उद्घाटन मैच में सऊदी अरब पर 5-0 से बड़ी जीत से उसके खिलाड़ी रातों रात खलनायक से नायक बन गए. और इसके साथ ही टीम की क्षमता पर सवाल खड़े करने वालों के भी मुंह बंद हो गए.

विश्व कप के मेजबान ने लुज्निकी स्टेडियम में अपने प्रतिद्वंद्वी पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया और 80 हजार दर्शकों को खुशी मनाने का पूरा मौका दिया. रूसी टीम की यह इस साल पहली जीत है जिसने उसके खिलाड़ियों को भी नायक बना दिया.

Advertisement

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लेकर सीनेटर और स्थानीय नेताओं ने सोवियत संघ के टूटने के बाद रूस की विश्व कप में सबसे बड़ी जीत के लिए कोच स्टेनिसलाव चेरेचेसोव और टीम को बधाई दी.

रूसी कोच ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने मुझे फोन करके बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम जिस तरह से खेल रहे हैं वैसा खेल आगे भी जारी रखें.’

समाचार पत्रों में भी रूसी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर तारीफ की गई है. मैच से पहले मीडिया रूस की क्षमता पर संदेह जता रहा था क्योंकि पिछले आठ महीने में टीम ने एक भी जीत दर्ज नहीं की थी और विश्व कप अभ्यास मैचों में उसने केवल एक गोल दागा था. यही नहीं उसके चार प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने के कारण विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement