पाकिस्तानी मूल के इस क्रिकेटर की 'मूर्खता' पर हंस रही है दुनिया- PHOTOS

ये वही 35 वर्षीय फवाद हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खेल चुके हैं.

Advertisement
फवाद की तस्वीरें फवाद की तस्वीरें

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

कोई क्रिकेटर बिना बल्ले के मैदान पर उतर जाए, तो क्या कहेंगे आप? जी हां! ऐसा ही हुआ, ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में. जब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी फवाद अहमद खान बगैर बल्ला बैटिंग के लिए चल पड़े.

दरअसल, बैटिंग के लिए जाने से पहले फवाद ने पैड, ग्लव्स, हेलमेट, गार्ड्स तो लगा लिए, लेकिन बल्ला लेना भूल गए. अगले ही पल उन्हें याद आया कि उनके हाथ में बल्ला ही नहीं है. फिर क्या था, फवाद ने ड्रेसिंग रूम की ओर रुख किया. तब तक उनकी टीम विक्टोरिया के साथी खिलाड़ी उन्हें बल्ला देने के लिए बढ़ चुके थे. ये वही 35 वर्षीय फवाद हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. देखिए इन तस्वीरों के क्रम को-

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement