अफ्रीकी कप्तान ने किया रबाडा को किस, तो नाराज हो गई गर्लफ्रेंड

दाएं हाथ के इस अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने सीरीज के पहले टेस्ट में कुल 5 विकेट चटकाए.

Advertisement
रबाडा तो किस करते डुप्लेसिस रबाडा तो किस करते डुप्लेसिस

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

आईसीसी के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. दाएं हाथ के इस अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने सीरीज के पहले टेस्ट में कुल 5 विकेट चटकाए.

सबसे बढ़कर उन्होंने भारत की पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पंड्या का विकेट लेकर मेजबान टीम को भारी राहत पहुंचाई. लेकिन इसके बाद जो हुआ, रबाडा के लिए बहुत भारी पड़ा.

Advertisement

दरअसल, मैच के दूसरे दिन रबाडा ने जब पंड्या का विकेट लिया तो साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस उनके पास आए और उनके माथे को देर तक चूमा. सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हुआ. इस फोटो को डु प्लेसिस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, तो खुद रबाडा ने इस फोटो पर कमेंट किया.

डु प्लेसिस ने लिखा, 'विश्व के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनने पर आपको यह मिला है. शाबाश! रबाडा, आप यह डिजर्व करते हो चैंपियन.' लेकिन इसके बाद रबाडा ने इस फोटो पर कमेंट किया- 'मेरी गर्लफ्रेंड इस पर शिकायत कर रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement