फैक्ट चेक: पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैच से पहले नहीं की पार्टी, वीडियो दो दिन पुराना

सोशल मीडिया पर तो पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम को यही कह कह कर कोस रहे हैं. टीम इंडिया से हारने के बाद, पाकिस्तानी टीम के फैन्स ने इसी दावे के साथ अपनी टीम के सदस्यों की फोटो और वीडियो वायरल कर दी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भारत के खिलाफ खेलने से पहले देर रात तक पार्टी कर रहे थे
सच्चाई
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है की वीडियो दो दिन पुराना है

समीर चटर्जी / विद्या

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

क्या मैच से पहले देर रात दो बजे तक पाकिस्तानी खिलाड़ी किसी बार में बैठकर हुक्का पी रहे थे, क्या दोस्तों के साथ हुक्का पीना, पाकिस्तानी टीम की हार की वजह बनी? सोशल मीडिया पर तो पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम को यही कह कह कर कोस रहे हैं. टीम इंडिया से हारने के बाद, पाकिस्तानी टीम के फैन्स ने इसी दावे के साथ अपनी टीम के सदस्यों की फोटो और वीडियो वायरल कर दी.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पार्टी दो दिन पहले थी और शनिवार की रात उन्होंने कोई पार्टी नहीं की थी.

पाकिस्तानी पत्रकार मुर्तजा अली शाह ने रविवार को ट्वीट कर लिखा 'शोएब मलिक जीरो पर आउट हो गए. रात 2 बजे तक विन्सलॉ रोड पर शीशा बार में अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ थे. भारत के खिलाफ ये थी इनकी तैयारी. ईशान मनी और आईके के वादे कहां गए जब उन्होंने कहा था की नया पाकिस्तान में पाकिस्तानी क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.'

शाह के इस पोस्ट को 1200 से भी ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने रीट्वीट किया. वहीं ट्विटर यूजर ‘पाकिस्तान माई प्राइड’ ने भी यही आरोप लगाते हुए एक चार सेकंड का वीडियो अपलोड किया.

इस पोस्ट  को भी कई लोगों ने रीट्वीट किया.

Advertisement

ये फोटो और वीडियो इतनी जल्दी वायरल हुए की कुछ पाकिस्तानी अखबारों  ने भी इस मुद्दे को उठाया. इन वीडियो और फोटो में  भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने पति शोएब मलिक के साथ दिख रही हैं तो वहीं मलिक के साथी क्रिकेटर वहाब रियाज भी बगल में बैठे हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया की इंटरनेट पर कुछ अखबारों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दी गई सफाई के साथ खबर छापी है.

बोर्ड का कहना है की वीडियो दो दिन पुराना है. खेल के ठीक पहले नियमानुसार सभी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपने होटल में थे. इन खबरों को यहां और यहां पढ़ा जा सकता है. साफ है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी शीशा बार में गए जरुर थे लेकिन वो मैच से पहले वाली रात यानी शनिवार की रात वहां नहीं गए थे.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement