कोरोना का कहर: KKR के इस महंगे खिलाड़ी को अब भी IPL की उम्मीद

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस प्रतिष्ठित टी20 लीग के आयोजन को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है.

Advertisement
Pat Cummins (Getty) Pat Cummins (Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस प्रतिष्ठित टी20 लीग के आयोजन को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन से टूर्नामेंट के इस महीने शुरू होने की संभावना कम है.

कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में 15.50 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि देकर खरीदा था. वह आईपीएल में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने थे और वह अब भी टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आस नहीं छोड़ी हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

26 साल के कमिंस ने कहा, ‘आईपीएल अभी रद्द नहीं किया गया है या इस तरह का कोई फैसला आयोजकों ने नहीं किया है. उसकी स्थिति अभी जस की तस है. हम लगातार अपनी टीमों के संपर्क में हैं. निश्चित तौर पर अब भी हर कोई चाहता है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन हो, लेकिन सभी जानते हैं कि अभी प्राथमिकता कोरोना वायरस को फैलने से बचाना है.’

आईपीएल को अभी 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है. इसी दिन भारत में तीन हफ्ते का लॉकडाउन कीसमाप्ति की उम्मीद है. कमिंस ने हालांकि स्वीकार किया कि इस टूर्नामेंट के अभी शुरू होने की संभावना नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह जल्द शुरू हो पाएगा. मेरे कहने का मतलब है कि निश्चित तौर पर हमारी प्राथमिकता वहां खेलने की होगी, लेकिन इस बीच अच्छी बात यह है कि हमें विश्राम का समय मिला है.’

Advertisement

शाहरुख खान की IPL टीम KKR ने बढ़ाया हाथ, किया मदद का ऐलान

आईपीएल पहले 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन बीसीसीआई ने कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया था. अगर यह 15 अप्रैल के बाद शुरू भी होता है तो मैच खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं और यह भी स्पष्ट नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसमें भाग ले पाएंगे या नहीं क्योंकि यात्रा को लेकर पाबंदियां अब भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement