इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने बताया- वर्ल्ड कप जीत एवरेस्ट चढ़ गए हैं मोर्गन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन की तारीफ की है और कहा है कि मोर्गन वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही एवरेस्ट फतह कर गए हैं.

Advertisement
World Champion England Captain Eoin Morgan World Champion England Captain Eoin Morgan

aajtak.in

  • लंदन,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन की तारीफ की है और कहा है कि मोर्गन वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही एवरेस्ट फतह कर गए हैं. मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड 14 जुलाई को बेहद नाटकीय अंदाज में न्यूजीलैंड को फाइनल में मात दे विश्व विजेता बनने में सफल रही थी.

स्ट्रॉस ने कहा, 'सवाल यह है कि वह क्या हासिल करना चाहते थे क्योंकि वह एवरेस्ट फतह कर चुके हैं. यह सवाल सभी खिलाड़ियों के लिए है क्योंकि हमने अतीत में गलतियां की हैं. हमने एशेज सीरीज जीती और नंबर-1 टीम बने और सोचा कि यही अपने आप में काफी है.'

Advertisement

वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड की हार से सचिन नाखुश, की ये बड़ी मांग

स्ट्रॉस ने कहा, 'हमें इसे मौके को लांचपैड बनाने का तरीका खोचना होगा और इससे आगे जाना होगा. यह बड़ी चुनौती है.' बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि यह मोर्गन पर है कि वह टीम की कप्तानी करना चाहते हैं या नहीं. स्ट्रॉस ने कहा, 'मुझे निश्चित तौर पर उम्मीद है, अगर वो इस बात को लेकर साफ नहीं होंगे कि आगे उन्हें क्या करना है तो वह इस समय यह सोचने के लिए थोड़ा समय लेंगे कि वह कहां हैं.'

स्ट्रॉस ने कहा, 'कप्तान बने रहने के लिए उनकी अंदर से चाहत होनी चाहिए और वह प्रेरित होने चाहिए ताकि वह खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहें जिस तरह से बीते चार साल में करते आए हैं.' खेल के तीनों प्रारुप में टीम के उप-कप्तान जोस बटलर मोर्गन के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जा रहे हैं. उन्होंने छह वनडे और चार टी-20 मैचों में टीम की कप्तानी भी की है. बटलर ने मोर्गन ने कहा था कि ऐसा कोई कारण नहीं दिखता है कि मोर्गन कप्तानी छोड़ें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement