इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ई-रिक्शा में लगाए होटल के चक्कर

इंग्लैंड के वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन कानपुर की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ई-रिक्शा से इतने प्रभावित हुए उन्होंने इसमें घूमने की इच्छा जताई लेकिन सुरक्षा कारणों से होटल परिसर में ही इसका आनंद ले पाए.

Advertisement
इयोन मोर्गन इयोन मोर्गन

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

इंग्लैंड के वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन कानपुर की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ई-रिक्शा से इतने प्रभावित हुए उन्होंने इसमें घूमने की इच्छा जताई लेकिन सुरक्षा कारणों से होटल परिसर में ही इसका आनंद ले पाए.

भारत और इंग्लैंड की टीमें जिस होटल में ठहरी हैं उसके प्रबंध निदेशक विकास मल्होत्रा ने बताया, ‘कल शाम इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ग्रीन पार्क में प्रैक्टिस सेशन के बाद वापस होटल लौटते समय सड़क पर ई रिक्शा देखे तो उन्होंने मोबाइल से उनकी फोटो खींच ली. होटल में आने के बाद देर शाम उन्होंने होटल प्रबंधन से इसके बारे में पूछा ई रिक्शा पर बाजार घूमने की भी इच्छा जताई.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमने इंग्लैंड के कप्तान की इस ख्वाहिश के बारे में पुलिस प्रशासन बताई लेकिन सुरक्षा कारणों से मोर्गन को ई रिक्शा में बाजार जाने की अनुमति नहीं मिली. बाद में पुलिस और होटल प्रबंधन की सहमति से मोर्गन को होटल परिसर में ही ई रिक्शा में घुमाने का फैसला किया गया.’

होटल प्रबंधन ने मोर्गन के लिए एक ई रिक्शा सड़क का प्रबंधन किया. वह तब भी इसमें बैठकर बाजार जाना चाहते थे लेकिन पुलिस से उन्हें अनुमति नहीं मिली. मल्होत्रा ने बताया, ‘आखिर में होटल परिसर पूरी तरह से खाली कराया गया और पुलिस सुरक्षा बढ़ायी गयी. मोर्गन इसको लेकर काफी उत्साहित थे. उन्होंने ई-रिक्शा में बैठकर होटल परिसर के दो चक्कर लगाए और बाद में अपने कमरे में चले गए. उन्होंने होटल प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया.’

Advertisement

दूसरी तरफ इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों को यहां के चमड़े से बना सामान काफी पसंद आया और उन्होंने पुलिस सुरक्षा में बाजार जाकर खरीदारी की. भारतीय टीम ने हालांकि होटल में ही रहना उचित समझा तथा उन्होंने जिम और स्विमिंग पूल में अपना समय बिताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement