Alex Hales: अब एक और इंग्लिश खिलाड़ी ने मांगी माफी, पार्टी में 'Black Makeup' को लेकर बवाल

अब इंग्लैंड एवं नॉटिंघमशायर के लिए क्रिकेट खेलने वाले एलेक्स हेल्स ने भी लगभग 13 साल पुरानी घटना के लिए माफी मांग ली है.

Advertisement
Alex Hales (Getty) Alex Hales (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • इंग्लिश क्रिकेट में नस्लवाद से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
  • चेतेश्वर पुजारा को भी होना पड़ा था नस्लवाद का शिकार

इंग्लिश क्रिकेट में नस्लवाद जुड़ा विवाद थमने को नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर खुलासों एवं माफीनामों का दौर लगातार जारी है. अब इंग्लैंड एवं नॉटिंघमशायर के लिए क्रिकेट खेलने वाले एलेक्स हेल्स ने भी लगभग 13 साल पुरानी घटना के लिए माफी मांग ली है.

दरअसल, हेल्स नए साल की पूर्व संध्या पर उस साल दिवंगत रैपर तुपैक शकूर की याद में रखे गए फैंसी ड्रेस समारोह शामिल हुए थे. हेल्स शकूर की याद में ब्लैक मेक-अप करके पहुंचे थे, जिससे जुड़ा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

Advertisement

एलेक्स हेल्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट में कहा, 'तुपैक शकूर मेरे पसंदीदा संगीतकार थे और हमेशा रहेंगे. इसलिए मैं उनके रूप में गया. जाहिर तौर पर मुझे एहसास है कि यह अविश्वसनीय रूप से काफी अपमानजनक है और मैं उस अपराध के लिए माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है.'

एलेक्स हेल्स एक दूसरे विवाद को लेकर भी कटघरे में हैं. अजीम रफीक ने आरोप लगाया था कि इंग्लैंड के लिए खेल चुके खिलाड़ी गैरी बैलेंस 'केविन' नाम का इस्तेमाल 'अपमानजनक' शब्द के रूप में उन खिलाड़ियों के संदर्भ में करते थे जो श्वेत नहीं थे. रफीक ने कहा कि हेल्स ने अपने कुत्ते का नाम 'केविन' रखा क्योंकि वह काला था.

हालांकि हेल्स ने रफीक के आरोपों को खारिज कर दिया है. हेल्स ने कहा, 'मैंने अपने खिलाफ लगाए आरोपों को सुना, मैं इसे सिरे से खारिज करता हूं. मेरे कुत्ते का नाम रखे जाने का नस्लवादी शब्द से कोई संबंध नहीं है.' इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड और नॉटिंघमशायर क्रिकेट क्लब एलेक्स हेल्स से जुड़े दोनों मामलों की जांच कर रहे हैं.

Advertisement

उधर, समरसेट के तेज गेंदबाज जैक ब्रूक्स ने पुजारा को स्टीव नाम से बुलाने पर माफी मांग ली है. ब्रूक्स उस दौरान यॉर्कशायर काउंटी के लिए ही क्रिकेट खेला करते थे. साथ ही, ब्रूक्स ने 2012 में किए गए दो नस्लवादी ट्वीट्स के लिए भी माफी मांग ली है. ब्रुक्स पर आरोप है कि उन्होंने इंग्लिश तेज गेंदबाज टायमल मिल्स और ऑक्सफोर्डशायर के लिए माइनर काउंटी क्रिकेट खेलने वाले स्टीवर्ट लॉडैट के खिलाफ नस्लवादी शब्दों का इस्तेमाल किया.

ब्रूक्स ने कहा, 'मैं इस संदर्भ में इसका इस्तेमाल करने की बात स्वीकार करता हूं और अब मानता हूं कि ऐसा करना अपमानजनक और गलत था. मैंने चेतेश्वर से संपर्क कर उनके या उनके परिवार के किसी भी अपमान के लिए माफी मांगी है. उस समय मैं इसे नस्लवादी व्यवहार के रूप में नही लेता था, लेकिन अब मैं देख सकता हूं कि यह स्वीकार्य नहीं था.' 

1996 में सात सितंबर को लास वेगास में तुपैक शकूर को गोली मार दी गई थी. उस समय  शकूर अपने कार में मौजूद थे और उन्हें चार गोलियां लगी थीं. बाद में छह दिनों बाद इस 25 साल के अमेरिकी रैपर की मौत हो गई थी. उन्होंने इतनी कम उम्र में ही 75 मिलियन एलबम बेचे, जिसका रिकॉर्ड आज भी दर्ज है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement