इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारत को झटका, नहीं खेलेंगे बुमराह

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. बर्मिंघम टेस्ट जीतकर सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है.

Advertisement
बुमराह (getty) बुमराह (getty)

विश्व मोहन मिश्र

  • लंदन,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. बुमराह अभी बाएं हाथ के अंगूठे के फ्रैक्चर से नहीं उबर सके हैं.

यह चोट उन्हें जून में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी थी. इससे पहले बीसीसीआई ने कहा था कि बुमराह अगर फिट होते हैं, तो दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

अब इस बात की पुष्टि हो गई कि वह नौ अगस्त से शुरू हो रहे मैच में नहीं खेल पाएंगे. भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा, ‘ वह (बुमराह) गेंदबाजी के लिए फिट हैं, लेकिन अभी उन्हें मैच में उतारना जल्दबाजी होगी. '

उन्होंने कहा, 'उनके हाथ से पहले प्लास्टर हटना जरूरी है. वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंग.’ बुमराह नेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन यह देखा गया है कि वह कैच अभ्यास सॉफ्ट बॉल से कर रहे हैं.

भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 की आखिरी गेंद पर रिटर्न कैच लेने के कोशिश में बुमराह का अंगूठा चोटिल हो गया था. इसके बाद वह इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह क्रमशः शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को लाया गया था.

Advertisement

भुवनेश्वर कुमार सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट से पहले ही बाहर हैं. दूसरी तरफ बुमराह अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं. अब तेज गेदबाजों की तिकड़ी ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी पर सीरीज में बराबरी दिलानी की जिम्मेदारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement