England Team in India for Test Series: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम एक बार फिर भारत लौट आई है. यह इंग्लिश टीम अभी भारतीय दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 मुकाबलों के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.
दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस के लिए अबु धाबी लौट गई थी. मगर अब तीसरे मैच के लिए राजकोट पहुंच गई है. मगर इसी दौरान इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिनर रेहान अहमद को राजकोट एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था.
सिंगल वीजा एंट्री के कारण रेहान को रोका
दरअसल, पाकिस्तानी मूल के रेहान अहमद के पास सिंगल एंट्री वीजा ही था. इसी कारण उनको एयरपोर्ट पर रोका गया था. राजकोट एयरपोर्ट पर इंग्लिश क्रिकेटर रेहान अहमद को 2 घंटे से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल वीजा की कार्रवाई की. इसके बाद रेहान अहमद को वीजा दिया गया और फिर उन्हें जाने दिया गया. बता दें कि सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तानी मूल के ही शोएब बशीर को भी वीजा के कारण अबु धाबी में रुकना पड़ा था. हालांकि कुछ दिन बाद वीजा मिला और फिर वो भारत आए. इसके बाद उन्होंने दूसरा टेस्ट भी खेला था.
आज दोपहर को होगी दोनों टीमों की प्रेस कॉफ्रेंस
इंग्लैंड की टीम सोमवार शाम 5.30 बजे एयरपोर्ट पहुंची थी और रात 8 बजे होटल पहुंची. जबकि इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और रेहान अहमद करीब 9 बजे रात को होटल पहुंचे.
इंग्लैंड और भारतीय टीम एक साथ आज (13 फरवरी) से राजकोट में प्रैक्टिस करेंगी. दोपहर 12 बजे इंग्लैंड टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जबकि दोपहर 12.45 बजे भारतीय टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है.
इंग्लैंड टीम को तीसरे टेस्ट से पहले झटका
तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार स्पिनर जैक लीच चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. 32 साल के जैक लीच को हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते वह वाइजैग (विशाखापत्तनम) में हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस और गस एटकिंसन.
आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
इनपुट: रोनक मजीठिया
aajtak.in