IND vs ENG: भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान... इस गेंदबाज की 4 साल बाद वापसी

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम घोषित हो गई है. इस टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इंग्लिश टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के ही हाथों में रहेगी.

Advertisement
Jofra Archer (Photo-Getty Images) Jofra Archer (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है. अब इस मुकाबले के लिए मेजबान इंग्लैंड की टीम घोषित हो गई है. 26 जून (गुरुवार) को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.

इस गेंदबाज की टीम में वापसी

दूसरे टेस्ट में भी इंग्लिश टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के ही हाथों में रहेगी. वही टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी जगह मिली है. आर्चर 4 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं. आर्चर 2021 के भारत दौरे के बाद से टेस्ट सेट-अप में शामिल नहीं थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में अहमदाबाद में खेला था.

Advertisement

उसके बाद जोफ्रा आर्चर को कोहनी की चोट और फिर कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टेस्ट टीम से बाहर रहना पड़ा. पिछले चार सालों में उन्होंने इंग्लैंड के लिए व्हाइ बॉल क्रिकेट में सिर्फ 7 सात मैच खेले हैं. आर्चर हाल ही में काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स की ओर से डरहम के खिलाफ मैदान पर उतरे थे. उस मैच में उन्होंने 18 ओवर की गेंदबाजी की और 1 विकेट लिया. मई 2021 के बाद जोफ्रा का रेड-बॉल क्रिकेट में ये पहला मुकाबला था.

जोफ्रा आर्चर कहते हैं, 'शारीरिक रूप से तो सब कुछ ठीक है. मैं पिछले एक साल से खेल रहा हूं, लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. अगले कुछ दिनों में मानसिक रूप से खुद को तैयार करना पड़ेगा, लेकिन सब कुछ अच्छा चल रहा है.'

Advertisement

जॉफ्रा आर्चर अब उन 6 तेज गेंदबाजों के ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जो एजबेस्टन टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाने की रेस में शामिल हैं. इस लिस्ट में जेमी ओवर्टन, सैम कुक, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोश टंग भी शामिल हैं. कुक और ओवर्टन को लीड्स टेस्ट के लिए भी स्क्वॉड में जगह मिली थी, लेकिन वो प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाए.

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement