ENG vs WI: कोच ने बटलर का बचाव किया, खराब फॉर्म से गुजर रहा यह क्रिकेटर

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के बचाव में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि बटलर को पूरा मौका दिया जाएगा.

Advertisement
England wicketkeeper-batsman Jos Buttler (Getty) England wicketkeeper-batsman Jos Buttler (Getty)

aajtak.in

  • साउथेम्प्टन,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के बचाव में उतरे हैं. सिल्वरवुड ने कहा कि सीरीज के बचे हुए मैचों में उन्हें सफल होने के लिए पूरा मौका मिलेगा. बटलर पिछली 12 पारियों में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने साउथेम्प्टन टेस्ट में 35 और 9 रन बनाए थे. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर में 16 जुलाई से खेला जाएगा.

Advertisement

29 साल के बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जर्मेन ब्लैकवुड का कैच टपका दिया था. ब्लैकवुड ने 95 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदगाज डेरेन गॉ ने कहा था कि बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, तो टीम में उनकी जगह खतरे में है.

ये भी पढ़ें ... वर्ल्ड कप फाइनल में सुपर ओवर से पहले स्टोक्स ने पी सिगरेट, ये थी वजह

सिल्वरवुड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘मैं आलोचना कर के जोस पर और दबाव नहीं बनाना चाहता हूं, क्योंकि मुझे नहीं लगता इससे उन्हें मदद मिलेगी. ऐसे में हम उन्हें सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं,’ उन्होंने कहा, ‘मैच से पहले अभ्यास के दौरान जोस शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. वह पहली पारी में भी लय में दिख रहे थे. उन्हें क्रीज पर समय बिताने और बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है, जिसे वह भी जानते हैं.’

Advertisement

45 साल के सिल्वरवुड ने कहा कि बटलर को विश्वास दिलाने की जरूरत है कि वह अगले टेस्ट में अच्छा कर सकता हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे नजरिए से देखें तो हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह आत्मविश्वास से भरा रहें. हम उन्हें सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देंगे. बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि उनके लिए दिन कैसा है, अगर वह कुछ रन बना लेंगे, तो बाकी बातों का कोई मतलब नहीं रहेगा.’

टीम के दूसरे विकेटकीपर बेन फॉक्स को मौका दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘आप सही कह रहे हैं हमारे पास एक बहुत ही शानदार विकेट कीपर है, हम भाग्यशाली हैं.’ वेस्टइंडीज के खिलाफ संघर्ष करने वाले टीम के शीर्ष क्रम के बाल्लेबाज जो डेनली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम डेनली को अच्छा करते देखना चाहते हैं. हमने देखा है कि वह काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी दबाव में है.’

डेनली ने पहले टेस्ट में 18 और 29 रन बनाए थे और नियमित कप्तान जो रूट की वापसी के बाद उनके टीम से बाहर होने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement