इंग्लैंड टीम में चेतेश्वर पुजारा का खौफ, चेन्नई टेस्ट से पहले कप्तान जो रूट ने दिया ये बयान

5 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा का विकेट सबसे अहम बताया है.

Advertisement
Joe Root statement on Cheteswar Pujara Joe Root statement on Cheteswar Pujara

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • इंग्लैंड टीम में चेतेश्वर पुजारा का खौफ
  • मैच से पहले जो रूट की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • पुजारा का विकेट टीम के लिए अहम: जो रूट

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (5 फरवरी) से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज के पहले दो टेस्ट चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे. करीब एक साल अपनी सरजमीं पर खेलने जा रही भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड की नजर 2012 की सीरीज जीत को दोहराने पर होगी. 

Advertisement

भारत और इंग्लैंड की टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं, जिसके कारण इस सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है. कल से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा का विकेट सबसे अहम बताया है. 

जो रूट ने टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को शानदार बल्लेबाज बताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पुजारा एक शानदार खिलाड़ी हैं. यॉर्कशायर की तरफ से खेलते हुए मुझे उनके साथ कुछ मैच खेलने का मौका मिला. उनसे सीखने का मौका मिला. उनकी साथ बैटिंग को लेकर बातचीत भी हुई और उनका खेल के प्रति प्यार यह सब काफी दिलचस्प था.

'पुजारा का विकेट टीम के लिए होगा सबसे अहम'

जो रूट ने कहा कि मैं उनके खिलाफ भी खेल चुका हूं. उनके द्वारा खेली गई बड़ी पारियां और उन्हें क्रीज पर लंबे समय तक समय बिताते हुए भी देखा है, आप जानते हैं कि आप इस तरह की पारियों से सीखते हैं. इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि पुजारा का विकेट टेस्ट सीरीज में टीम के लिए सबसे अहम होगा. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV
 
उन्होंने कहा कि आपने देखा है कि वह कितने जरूरी हैं, वह टीम इंडिया के अंदर काफी वैल्यू डालते हैं, वह हमारे लिए काफी बड़े विकेट होने वाले हैं, इस बात में कोई संदेह नहीं है. पुजारा को लेकर जो रूट के बयान से साफ है कि इंग्लैंड की टीम में उनका खौफ है और हो भी क्यों ना. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म शानदार रहा था. टीम इंडिया की सीरीज जीत में उन्होंने महत्वूपर्ण भूमिका निभाई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement