टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत ने लगातार दो सीरीज़ अपने नाम कर ली हैं, पहले ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को भी मात दे दी है. लेकिन भारत का पड़ोसी पाकिस्तान अपने ही घर में हार गया है. इंग्लैंड ने 7 टी-20 मैच की एक बड़ी सीरीज़ को 4-3 से अपने नाम कर लिया है और इतिहास रच दिया है.
रविवार को लाहौर में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज़ का आखिरी टी-20 मैच खेला गया. यहां इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 209 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 78 रनों की कमाल की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
अंत में एक बार फिर हैरी ब्रूक चमके, जिन्होंने 29 बॉल में 46 रन बनाए. इसमें 1 चौका और 4 छक्के लगाए. इन्हीं धमाकेदार पारियों के दमपर इंग्लैंड 209 के स्कोर तक पहुंचा. अगर पाकिस्तान की बात करें तो मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी यहां फेल हुई, दोनों दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, जिसकी वजह से पाकिस्तान की बल्लेबाजी की पोल खुल गई.
पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने 56 रनों की पारी खेली, लेकिन यह 43 बॉल में खेली गई पारी थी. ऐसे में बड़े स्कोर का पीछा करते हुए यह काफी धीमी पारी साबित हुई, पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए. यही कारण रहा कि पाकिस्तान 20 ओवर में सिर्फ 142 रन ही बना पाया.
कराची और लाहौर में खेली गई इस टी-20 सीरीज में कमाल के मैच देखने को मिले. पूरी सीरीज में जमकर रन बरसे, दोनों ही टीमों की ओर से बल्लेबाजों और बॉलर्स ने कहर बरपाया. सीरीज़ भी बराबरी पर चल रही थी और फिर रविवार को यहां फाइनल मुकाबला हुआ. इंग्लैंड कई साल के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने आया था, जहां उसने सीरीज़ अपने नाम की.
पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज़ का नतीजा
• पहला टी-20: इंग्लैंड 6 विकेट से जीता
• दूसरा टी-20: पाकिस्तान 10 विकेट से जीता
• तीसरा टी-20: इंग्लैंड 63 रनों से जीता
• चौथा टी-20: पाकिस्तान 3 रनों से जीता
• पांचवां टी-20: पाकिस्तान 6 रनों से जीता
• छठा टी-20: इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
• सातवां टी-20: इंग्लैंड 67 रनों से जीता
aajtak.in