सचिन बोले- ये 4 टीमें पहुंच सकती हैं वर्ल्ड T20 के सेमीफाइनल में

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि हाल में एशिया कप के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से शॉट खेलने के दौरान जो 'आवाज' आ रही थी वह सकारात्मक मानसिकता का संकेत है और यह पहले से ही विश्व टी20 में खिताब के 'प्रबल दावेदार' भारत के लिए अच्छी खबर है.

Advertisement
सचिन बोले- भारत विश्व टी20 में खिताब की 'प्रबल दावेदार' सचिन बोले- भारत विश्व टी20 में खिताब की 'प्रबल दावेदार'

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि हाल में एशिया कप के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से शॉट खेलने के दौरान जो 'आवाज' आ रही थी, वह सकारात्मक मानसिकता का संकेत है. यही नहीं उन्होंने कहा कि यह पहले से ही विश्व टी20 में खिताब के 'प्रबल दावेदार' भारत के लिए अच्छी खबर है.

'आज तक' के कार्यक्रम 'सचिन सचिन' में उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म के कारण धोनी की दुनिया के सबसे अच्छे फिनिशर की ख्याति को नुकसान पहुंचा था, लेकिन एशिया कप के दौरान कुछ तेज पारियां खेलकर उन्होंने जोरदार वापसी की है.

Advertisement

परिपक्व हुए हैं धोनी
तेंदुलकर ने कहा, 'दुनिया का कोई भी खिलाड़ी अपने पूरे जीवन के दौरान अच्छी फॉर्म में नहीं रह सकता क्योंकि वह मशीन नहीं है. मैंने धोनी के बल्ले के गेंद से टकराने के दौरान जब आवाज सुनी तो महसूस किया कि यह अलग आवाज है. यह आवाज आपसे कह रही है कि बल्लेबाज की मानसिकता बदल गई है.' उन्होंने कहा, 'धोनी की सबसे महत्वपूर्ण चीज दबाव झेलने की उसकी क्षमता है, जो उसे अच्छा कप्तान बनाती है. वर्षों से वह परिपक्व हुआ है. जब वह तनाव में होता है, तब भी नहीं दिखाता जो अच्छा संकेत है. अधिकतर अगर कप्तान झल्लाने वाला होता है या नर्वस हो जाता है तो टीम में डर पैदा हो जाता है लेकिन धोनी के साथ ऐसा नहीं है.'

युवी का फुटवर्क अहम, बुमराह हो सकते हैं 'गेम चेंजर'
युवराज ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं और तेंदुलकर ने उनके बारे में कहा, 'एशिया कप के दौरान मैंने देखा कि उसकी मानसिकता बदली है जो भारत के लिए अच्छा है. धोनी की तरह ही बल्ले के गेंद से टकराने के दौरान आने वाली आवाज मेरे लिए महत्वपूर्ण है लेकिन सबसे अहम युवी का फुटवर्क है. जहां तक 'गेम चेंजर' की बात है तो मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह विश्व टी20 में भारत के लिए वह खिलाड़ी हो सकता है. उसका एक्शन भ्रम में डालने वाला है और धीमा लग सकता है लेकिन गेंद सोच से अधिक तेजी से बल्ले से टकराती है.' तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ चीज लचीलापन है.

Advertisement

भारत को परेशान कर सकता है इंग्लैंड
सचिन की नजर में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं जबकि इंग्लैंड की टीम भारत को सबसे ज्यादा परेशान कर सकती है. उन्होंने कहा, 'आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में भले ही पहले की तरह गहराई नहीं हो लेकिन फिर भी अच्छी है. बल्लेबाजी काफी अच्छी है जो उसे अच्छी टीम बनाती है. दक्षिण अफ्रीका ने अहम मैचों में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन उसके पास एबी डिविलियर्स है.' तेंदुलकर ने कहा, 'इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है जिसमें अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं. मुझे उनका गेंदबाजी आक्रमण पसंद है. मोइन अली अच्छा स्पिनर है जिसे पता है कि उसे कैसी गेंदबाजी करनी है. वह प्रभावी रणनीति बनाता है. इसके अलावा उनके पास लेग स्पिनर आदिल राशिद भी है. हालांकि भारत किसी से नहीं डर रहा लेकिन इंग्लैंड की टीम उसे कुछ चिंता में डाल सकती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement