भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं और विकेट लेने के बाद होंठों पर उंगली रखकर जश्न मनाने के उनके अंदाज के पीछे आलोचकों को मुंह बंद रखने का पैगाम छिपा है. सिराज लॉर्ड्स पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट चटकाए हैं.
जब उनसे पूछा गया कि वह हर विकेट के बाद मुंह पर उंगली क्यों रखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘यह आलोचकों के लिए है जो मेरे बारे में बहुत कुछ बोलते आए हैं. मसलन मैं यह नहीं कर सकता या वह नहीं कर सकता तो अब मेरी गेंद उन्हें जवाब देगी. यह जश्न का मेरा नया अंदाज है.’
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दर्शक दीर्घा से बल्लेबाज केएल राहुल पर बोतल का कॉर्क फेंका गया, लेकिन सिराज ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैने नहीं देखा कि क्या हुआ, लेकिन दर्शकों ने कोई अपशब्द नहीं कहे.’
सिराज ने कहा कि वह लगातार अच्छी गेंदबाजी पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा, मैंने जब पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेला तो भी मेरा यही लक्ष्य था. मैं ज्यादा प्रयोग की रणनीति नहीं अपनाता, क्योंकि इससे मेरी गेंदबाजी और टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.’
कप्तान जो रूट की 180 रनों की शानदार नाबाद पारी और जॉनी बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी से इंग्लैंड ने शनिवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक 391 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल की.
aajtak.in