पहले रैना फिर धवन और अब उथप्पा-युवराज... सट्टेबाजी ऐप मामले में ED ने किया तलब, होगी पूछताछ

ईडी ने पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह को अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. उनका बयान PMLA के तहत दर्ज किया जाएगा.

Advertisement
ईडी ने कई हस्तियों को तलब किया है (Photo,Getty) ईडी ने कई हस्तियों को तलब किया है (Photo,Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह को अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. अधिकारियों के अनुसार, उथप्पा को 22 सितंबर को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है. युवराज को 23 सितंबर को तलब किया गया है.  

सूत्रों ने बताया कि यह मामला 1xBet नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा है. ईडी ने उथप्पा को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत पूछताछ के लिए बुलाया है. उथप्पा इन दिनों एशिया कप 2025 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं.

Advertisement

इससे पहले ईडी ने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से बीते हफ्तों में पूछताछ की थी. उधर, अभिनेता सोनू सूद को 1xBet अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में 24 सितंबर को ईडी ने तलब किया है, उन्हें दिल्ली मुख्यालय में पेश होना होगा,

ये भी पढ़ें - शिखर धवन को ED ने क‍िया तलब, ऑनलाइन बेटिंग केस में हुई पूछताछ 

इस मामले में ईडी ने सोमवार (15 सितंबर 2025) को पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया. वहीं, मंगलवार (16 सितंबर 2025) को बांग्ला अभिनेता अंकुश हजरा ईडी के सामने पेश हुए,

सूत्रों के अनुसार, इस केस में 1xBet की भारत ब्रांड एंबेसडर और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को भी समन भेजा गया है, लेकिन वह अब तक पेश नहीं हुई हैं.

1xBet केस: करोड़ों की ठगी और टैक्स चोरी की जांच

Advertisement

यह जांच कथित अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है या बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है.

कंपनी का दावा है कि 1xBet एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी है, जो पिछले 18 सालों से बेटिंग इंडस्ट्री में है. इसके ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement