ED ने BCCI समेत ललित मोदी और श्रीनिवासन पर लगाया करोड़ों का जुर्माना

ईडी ने बीसीसीआई, ललित मोदी, एन श्रीनिवासन के खिलाफ इस फेमा मामले में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना अदा करने का आदेश जारी किया है.

Advertisement
बीसीसीआई हेडक्वाटर्स बीसीसीआई हेडक्वाटर्स

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), आईपीएल के पूर्व कमिश्नर व दागी ललित मोदी और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत 243 करोड़ रुपये के लेन-देन मामले में जुर्माना लगाया है.

साउथ अफ्रीका में  हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे सत्र के दौरान रुपये के लेन-देन के मामले में बीसीसीआई पर 82.66 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जबकि ललित मोदी पर 10.65 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर 11.53 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ईडी ने बीसीसीआई, ललित मोदी, एन श्रीनिवासन के खिलाफ इस फेमा मामले में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना अदा करने का आदेश जारी किया है.

बता दें कि ललित मोदी के अलावा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और एक दर्जन अन्य व्यक्तियों और कंपनियों पर विदेशी मुद्रा विनिमय कानूनों के उल्लंघन के आरोप हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement