E Salaam Cricket 2020: IPL पर बोले सचिन- लोग अनुशासन में रहें तो जल्द हो सकता है टूर्नामेंट

बीसीसीआई ने कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर रखा है, यह कहते हुए कि यह देश में हालात पर निर्भर करेगा.

Advertisement
Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

भारत में कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति के बीच आईपीएल के भाग्य के बारे में पूछे जाने पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि नागरिक प्रतिबंध के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे या नहीं.

बीसीसीआई ने कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर रखा है, यह कहते हुए कि यह देश में हालात पर निर्भर करेगा. हालांकि भारत में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद मामले छलांग लगाने लगे.

Advertisement

E Salaam Cricket 2020: कैसी है सचिन की लॉकडाउन लाइफ? मास्टर ब्लास्टर ने बताया पूरा रूटीन

E Salaam Cricket 2020 में सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हम नागरिकों के रूप में कितना अनुशासन दिखाते हैं. अगर हम अच्छा अनुशासन दिखाते हैं और दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन करते हैं तो इसकी संभावना (आईपीएल) बढ़ जाएगी.'

E Salaam Cricket 2020: सचिन ने पिता को किया था प्रॉमिस, नहीं करेंगे तंबाकू-शराब को प्रोमोट, ये थी वजह

सचिन ने कहा, लेकिन कुछ लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया है, यह समस्या चलेगी. केवल इसलिए कि कुछ लोगों ने अलग तरीके से जीवन जीने का फैसला किया है. अगर इस साल आईपीएल होता है तो बहुत मजा आएगा.'

कोरोना वायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप के भाग्य पर भी फैसला अधर में लटका हुआ है. अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर आईसीसी ने कहा था कि वह अगले महीने का इंतजार करेगी.

Advertisement

तेंदुलकर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को यह तय करना होगा कि वे टी-20 वर्ल्ड कप आयोजित करने में सक्षम होंगे या नहीं. निर्णय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए कठिन होगा, लेकिन क्रिकेट फिर से शुरू हो रहा है, मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement