फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पर चढ़ा शेफाली का खौफ, कहा- नहीं करना चाहती गेंदबाजी

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की मेगान स्कट की गेंदों की हाल में जबर्दस्त धुनाई की थी, जिससे कारण इस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं है.

Advertisement
फाइनल के लिए तैयार शेफाली वर्मा फाइनल के लिए तैयार शेफाली वर्मा

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

  • महिला टी20 वर्ल्ड कप की स्टार बनी शेफाली वर्मा
  • फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम बना रही प्लान

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की मेगान स्कट की गेंदों की हाल में जबर्दस्त धुनाई की थी, जिससे कारण इस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं है. वह रविवार को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पावरप्ले के दौरान इस आक्रामक सलामी जोड़ी को गेंदबाजी नहीं करना चाहती हैं.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया की पांच रनों से जीत में 17 रन देकर दो विकेट लेने वाली स्कट अब भी टूर्नामेंट के पहले मैच में शेफाली की आक्रामक बल्लेबाजी को नहीं भूली हैं.

बेटी का 'फाइनल' देखने पहुंचा हरमनप्रीत का परिवार, अब चलेगा बल्ला?

शेफाली ने उनके पहले ओवर में ही चार चौके लगाए थे और स्कट ने स्वीकार किया कि वह भारतीय सलामी बल्लेबाज को गेंदबाजी करने को लेकर चिंतित है. आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार स्कट ने कहा, ‘मुझे भारत से खेलना पसंद नहीं है, वे मुझ पर हावी हो जाते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘स्मृति और शेफाली ने मेरी गेंदों को आसानी से खेला है. त्रिकोणीय सीरीज में शेफाली ने जो छक्का मेरी गेंद पर लगाया था वह संभवत: मेरी गेंदों पर लगाया गया सबसे बड़ा छक्का था.’ स्कट ने कहा, ‘उनके लिए निश्चित तौर पर रणनीति होगी लेकिन पावरप्ले में मैं उन दोनों पर हावी नहीं हो पाती, वे मुझे आसानी से खेल लेती हैं.’

Advertisement

पिछले महीने त्रिकोणीय सीरीज में भी शेफाली और स्मृति ने स्कट की जमकर धुनाई की थी. शेफाली ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया, जबकि मंधाना ने उनकी गेंद छह रन के लिए भेजी. दोनों टीमें रविवार को फाइनल में फिर आमने-सामने होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement