कोहली-डिविलियर्स को आउट कर फूले नहीं समा रहे गोपाल

श्रेयस गोपाल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा  कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को आउट करना किसी भी युवा खिलाड़ी का सपना होता है.

Advertisement
राजस्थान रॉयल्स (BCCI) राजस्थान रॉयल्स (BCCI)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के युवा स्पिनर श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के विकेट को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ पल बताया है. गोपाल ने 4 ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे रॉयल्स ने सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हराया.

गोपाल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को आउट करना किसी भी युवा खिलाड़ी का सपना होता है. यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ पल था.’

Advertisement

IPL में कोहली-डिविलियर्स के लिए 'काल' बन जाता है ये स्पिनर

उन्होंने कहा,‘कोई भी विकेट बड़ा होता है, लेकिन ये दोनों बहुत बड़े नाम हैं तो और अच्छा लग रहा है. मुझे हालांकि लगता है कि इससे प्रभावित हुए बिना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना है.’ गोपाल ने कहा कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ कोई भी रणनीति बनाना कठिन है.

उन्होंने कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट लेने के लिए कोई रणनीति बनाना मुश्किल है. आपको सर्वश्रेष्ठ गेंद डालनी होती है. यह सब हालात पर निर्भर करता है .’

डेथ ओवरों में गेंदबाजों के महंगे साबित होने के बारे में उन्होंने कहा कि यह खेल का हिस्सा है और पूरी गेंदबाजी इकाई को इसकी जिम्मेदारी लेकर सुधार करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement