Dinesh Karthik: 'लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था', टीम इंडिया में वापसी से गदगद हैं दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने IPL में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में वापसी की है. वह इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की रेस में भी बने हुए हैं.

Advertisement
Dinesh Karthik (@BCCI) Dinesh Karthik (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से घरेलू सीरीज खेलेगी
  • इस टी20 सीरीज के लिए दिनेश कार्तिक का भी चयन

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की है. उन्हें अगले महीने होने वाली घरेलू साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया है. साथ ही दिनेश कार्तिक इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की रेस में भी बने हुए हैं.

इस वापसी पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि इस बार भारतीय टीम में चयन पिछले 18 साल के उनके उतार-चढ़ाव भरे करियर में उनकी ‘सबसे खास वापसी’ है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को होगा. कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं.

Advertisement

36 साल के कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की वेबसाइट पर कहा, ‘यह सबसे खास वापसी है क्योंकि कई लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था. मेरे लिए वापसी के मायने हैं कि मैं उसी तरह से खेलूंगा, वैसे ही अभ्यास करूंगा और उतनी ही मेहनत करूंगा.’

'RCB का ऋणी रहूंगा, उन्होंने मुझपर भरोसा जताया'

आईपीएल में कार्तिक के शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को उन्हें चुनने के लिए मजबूर कर दिया. वह आखिरी बार भारत के लिए 2019 विश्व कप में खेले थे. उन्होंने आरसीबी के टीम प्रबंधन की तारीफ की, जिन्होंने एक फिनिशर की भूमिका के लिए उनका हमेशा साथ दिया.

कार्तिक ने कहा, ‘उन्होंने साफ तौर पर मेरी भूमिका बताई और मेरा साथ दिया. मैं आरसीबी का ऋणी रहूंगा, जिसने मुझे चुना और मुझ पर भरोसा करके मुझे यह जिम्मेदारी दी. मैंने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश की. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.’

Advertisement

कार्तिक का टारगेट टी20 वर्ल्ड कप खेलना है

कार्तिक का लक्ष्य इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाना है. उन्होंने कहा, ‘चयन के दावेदार कई युवा खिलाड़ी होंगे, जिनका हुनर सबके सामने हैं. इनके बीच वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल होना बहुत अद्भुत अहसास है. मुझे पता है कि अभी मंजिल दूर है, लेकिन रणनीति का हिस्सा होना और अपना कौशल दिखाने का मौका मिलना भी बड़ी बात है.’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement