Dinesh Karthik Dropped Ind Vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक हुए बाहर तो भड़के फैन्स, बोले- ये कैसा फैसला?

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाला बदलाव दिनेश कार्तिक को बाहर करने का रहा है. सोशल मीडिया पर फैन्स टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर भड़क रहे हैं.

Advertisement
Dinesh Karthik (@BCCI) Dinesh Karthik (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

Ind Vs Pak Super 4 Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में सुपर-4 मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें एक ही हफ्ते में दूसरी बार आमने-सामने आ रही हैं. पहले मैच में भारत को जीत मिली थी, अब इस मैच पर निगाहें हैं. लेकिन टीम इंडिया ने यहां अपनी प्लेइंग-11 से हर किसी को हैरान कर दिया है, खासकर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 से बाहर करने पर फैन्स गुस्से में हैं.

रोहित ने टॉस गंवाया, प्लेइंग-11 में तीन बदलाव

भारत ने इस मैच में तीन बड़े बदलाव किए हैं, जिनमें दो की उम्मीद की जा रही थी. रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से टीम में एक जगह खाली थी, जबकि हार्दिक पंड्या की वापसी होनी तय थी. लेकिन यहां पर एक बड़ा बदलाव हुआ, आवेश खान को बाहर बैठाकर रवि बिश्नोई की टीम में एंट्री करवाई गई. टीम में हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई की एंट्री हुई जबकि रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक और आवेश खान बाहर हुए.

सोशल मीडिया पर फैन्स में गुस्सा

जैसे ही भारत की प्लेइंग-11 सामने आई और दिनेश कार्तिक के बाहर होने की बात कन्फर्म हुई. सोशल मीडिया पर तुरंत ही फैन्स के रिएक्शन आए, कुछ लोगों ने कहा कि टीम के पास बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है इस वजह से यह बदलाव हुआ है. जबकि कुछ ने कहा कि शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 से बाहर करने का फैसला पूरी तरह गलत है. 

Advertisement

 

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं दिनेश कार्तिक

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के बाद से ही दिनेश कार्तिक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, यही कारण रहा कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है. दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी के बाद भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, चाहे वो वेस्टइंडीज़ सीरीज़ हो या फिर जिम्बाब्वे की सीरीज़. ऐसे में माना जा रहा था कि टी-20 वर्ल्डकप तक दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में जगह पक्की है. 

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह.

Advertisement

 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement