चांडीमल ने गेंद से छेड़छाड़ पर ICC निलंबन के खिलाफ अपील की

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल ने आईसीसी के उन्हें निलंबित करने के फैसले के खिलाफ अपील की.

Advertisement
दिनेश चांडीमल (Getty images) दिनेश चांडीमल (Getty images)

तरुण वर्मा

  • ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया),
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल ने आईसीसी के उन्हें निलंबित करने के फैसले के खिलाफ अपील की है. आईसीसी ने गेंद से छेड़छाड़ के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे मौजूदा दौरे के तीसरे टेस्ट से निलंबित करने का फैसला किया था.

उन्हें दूसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी ने गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया और वीडियो सबूत में भी दिखा कि उन्होंने अपने मुंह में मीठी चीज (जो मिठाई लग रही थी) खाने के तुरंत बाद थूक गेंद पर लगा दिया.

Advertisement

चांडीमल ने इस आरोप को स्वीकार करने से इनकार कर दिया जिसके बाद सुनवाई के दौरान मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने संहिता के अनुसार समय लेते हुए फैसला किया जिसमें चांडीमल पर अधिकतम सजा लगाई. इसमें उनके खाते में दो निलंबन अंक जुड़े और उनकी मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

सिर्फ 5 घंटों में ही एक ही टीम के खिलाफ टूटा महिला टी-20 का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘दिनेश चांडीमल ने मैच रैफरी की जांच के खिलाफ अपील की है, जिसमें उन्हें गेंद की हालत में बदलाव करने का दोषी पाया गया और उन पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया गया.’

चांडीमल को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान गेंद की हालत बदलने का दोषी पाया गया जो सोमवार को समाप्त हुआ था. अपने फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए श्रीनाथ ने कहा था, ‘घटना की फुटेज देखने के बाद यह स्पष्ट है कि दिनेश ने गेंद पर कुछ कृत्रिम चीज लगाई थी. उन्होंने मुंह में कुछ लिया जो उनके थूक में मौजूद था और यह आईसीसी आचार संहिता के अंतर्गत प्रतिबंधित है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement