भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल करने की वकालत की है.
बीबीसी रेडियो ने वेंगसरकर के हवाले से लिखा है, 'पंत को टीम में जगह मिलनी चाहिए. विराट कोहली के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज अभी तक रन नहीं कर सका है. चाहे वो इंग्लैंड हो या ऑस्ट्रेलिया. आपको हालात से जल्दी तालमेल बिठाना पड़ता है. आपको अपने आप में सुधार कर रन बनाने होते हैं.'
जब कोहली के 4 गलत फैसलों से टीम इंडिया ने गंवा दिए 4 टेस्ट मैच
उन्होंने उम्मीद जताई कि टेस्ट सीरीज में हार का असर भारतीय टीम के वर्ल्ड कप तैयारियों पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वनडे मैचों में भारत एक बेहतरीन टीम है. वो वहां पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इंग्लैंड की पिचें हमारे स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होंगी.
पूर्व कप्तान वेंगसरकर ने कहा, 'आपको गेंदबाजों को सम्मान देना होता है.' भारत पांच मैचों सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच गंवा चुका है. सीरीज का तीसरा मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा.'
इंग्लैंड में सफल PAK टीम के कप्तान ने बताया- क्यों मिल रही है भारत को हार
अगर पंत को तीसरे टेस्ट में मौका मिलता है तो दिनेश कार्तिक को बाहर बैठना पड़ेगा. कार्तिक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने चार मैचों की चार पारियों में अभी तक 0, 20, 1, 0 के स्कोर किए हैं.
इससे पहले, भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने भी तीसरे टेस्ट मैच में पंत को शामिल करने की बात कही थी.
तरुण वर्मा