यूएई के खिलाफ बेंच स्ट्रेंथ टेस्ट करेंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

एशिया कप 2016 में टीम इंडिया आज अपना अंतिम लीग मैच यूएई के खिलाफ खेलेगी. मेजबान बांग्लादेश ने बुधवार की रात बड़ा उलटफेर करते हुए पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान को बाहर कर दिया.

Advertisement
INDvsUAE INDvsUAE

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

एशिया कप 2016 में टीम इंडिया आज अपना अंतिम लीग मैच यूएई के खिलाफ खेलेगी. मेजबान बांग्लादेश ने बुधवार की रात बड़ा उलटफेर करते हुए पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान को बाहर कर दिया.

भारत vs बांग्लादेश होगा फाइनल
इसके साथ ही बांग्लादेश ने फाइनल में जगह बना ली जहां 6 मार्च को टीम इंडिया से उसका मुकाबला होगा. टीम इंडिया अपना तीनों मुकाबला जीत कर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. पहले लीग मैच में भारत ने मेजबान बांग्लादेश को जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान और तीसरे में श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट लिया.

Advertisement

हरभजन, रहाणे, नेगी को मिलेगा मौका!
टीम इंडिया इस समय हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही है. श्रीलंका से तीसरा मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा था कि वो निश्चित ही बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट करना चाहेंगे. यानी आज के मैच में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं. वहीं अब तक अपने तीनों मैच गंवाकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी यूएई की टीम काफी हद तक अपने कप्तान अमजद जावेद पर निर्भर रहेगी जिन्होंने क्वालीफाइंग मैचों को मिलाकर इस टूर्नामेंट के छह मैचों में 12 विकेट लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement