VIDEO: धोनी का ये 'साइकिल स्टंट' सोशल मीडिया पर हुआ VIRAL

महेंद्र सिंह धोनी 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वह टीम इंडिया की ओर से वनडे और टी-20 मैचों में खेलते हैं. इंग्लैंड दौरे में उन्होंने अपने वनडे करियर के दस हजार रन पूरे किए हैं.

Advertisement
धोनी (इंस्टाग्राम) धोनी (इंस्टाग्राम)

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब सितंबर में एशिया कप के दौरान धूम मचाते दिखेंगे. लेकिन इससे पहले 37 साल के धोनी सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं. धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टंट वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.

धोनी का बाथरूम VIDEO वायरल, जानिए क्या कहा कूल माही ने..?

धोनी के फैंस को यह वीडियो खूब भा रहा है. स्लो मोशन में शूट किए गए इस वीडियो को अब तक 2,702,292 बार देखा चा चुका है. इससे पहले इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी में गए धोनी का वीडियो वायरल हो चुका है.

Advertisement

एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो में धोनी रांची स्थित अपने लॉन में बच्चों वाली साइकिल पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. साइकिल को आगे बढ़ाते धोनी के चारों ओर फ्रेम है और वह अपने मुंह में लकड़ी दबाए हुए हैं और कानों में हेडफोन लगा रखा है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए धोनी ने सलाह भी दी है कि उन्होंने ऐसा सिर्फ मनोरंजन के लिए किया है. इसे घर पर ही करने की कोशिश करें, बाहर नहीं.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में धीमी बल्लेबाजी की वजह से धोनी की काफी आलोचना हुई थी. अंग्रेजों ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement