धोनी से खेल की बारीकियां सीखना चाहता है इंग्लैंड का यह क्रिकेटर

26 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं इतनी शानदार टीम में खेलने और एमएस धोनी से काफी कुछ सीखने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.'

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी

तरुण वर्मा

  • चेन्नई,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवरों के विशेषज्ञ सैम बिलिंग्स आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में खेलने के अवसर का इस्तेमाल महेंद्र सिंह धोनी से खेल की बारीकियां सीखने के लिए करना चाहते हैं.

26 साल के खिलाड़ी ने सीएसके की आधिकारिक वेबसाइट को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं इतनी शानदार टीम में खेलने और टीम के अनुभवी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.'

Advertisement

कोहली ने जड़ा 35वां वनडे शतक, सबसे तेज 9500 रन भी किए पूरे

उन्होंने कहा, 'मैं धोनी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं जिनका मैं बतौर खिलाड़ी हमेशा से मुरीद रहा हूं क्योंकि हम दोनों एक ही भूमिका (विकेट कीपर-बल्लेबाज) निभाते हैं. इसलिए मैं उनसे सीखने का इंतजार कर रहा हूं.'

पीटीआई के मुताबिक बिलिंग्स ने कहा, 'इस बेहतरीन टीम का हिस्सा बनना और दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना ज्यादा उत्साहित करने वाला है.' उन्होंने कहा, 'मैं इसे अपनी प्रतिभा दिखाने के बड़े अवसर की तरह देख रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement