IPL 2022: वेस्टइंडीज़ में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्डकप में धमाल मचाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेवॉल्ड ब्रेविस को दूसरा एबी डिविलियर्स कहा जा रहा है. उनके खेलने का तरीका, बैटिंग करने का स्टांस बिल्कुल डिविलियर्स से मैच करता है, ऐसे में हर कोई उन्हें जूनियर ABD ही कह रहा है. अब ब्रेविस ने अपने फ्यूचर प्लान साझा किए हैं, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी एक है.
डेवॉल्ड ब्रेविस का कहना है कि वह आईपीएल के बहुत बड़े फैन हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को काफी पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मेरे फेवरेट खिलाड़ी हैं, इसी वजह से मैं आरसीबी को फॉलो करता हूं.
आपको बता दें कि अंडर-19 वर्ल्डकप में अभी तक डेवॉल्ड ब्रेविस एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं. यही कारण है कि वर्ल्डकप के बीच ही वह दुनिया की नज़रों में छा गए हैं और आईपीएल के लिए एक बड़े एसेट माने जा रहे हैं.
आईसीसी को दिए इंटरव्यू में ब्रेविस बोले कि मेरा सबसे बड़ा सपना साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलना है, लेकिन वह आईपीएल को भी काफी पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी पहचान एक ऑलराउंडर के रूप में बनाना चाहता है, क्योंकि वह लेग स्पिन भी कर लेता है.
गौरतलब है कि डेवॉल्ड ब्रेविस की वीडियो पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए हैं, जहां उन्हें एबी डिविलियर्स से कम्पेयर किया जा रहा है. खुद एबी डिविलियर्स ने भी डेवॉल्ड ब्रेविस की तारीफ की है और उन्हें बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया है.
aajtak.in