दिल्ली टेस्ट से पहले ओपनर मुरली विजय ने टेनिस गेंद से किया अभ्यास

तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह हर सत्र में अपनी बल्लेबाजी में कुछ नया करना चाहते हैं.

Advertisement
मुरली विजय मुरली विजय

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने शुक्रवार को अभ्यास सत्र में टेनिस गेंद से बल्लेबाजी का अभ्यास किया. मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह हर सत्र में अपनी बल्लेबाजी में कुछ नया करना चाहते हैं.

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

Advertisement

तीसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए सलामी जोड़ी चुनने चिंता का सबब बना हुआ है. उसके पास मुरली विजय, लोकेश राहुल और शिखर धवन के रूप में तीन विकल्प मौजूद हैं. लेकिन विजय इस बात से परेशान नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि उनके साथी सलामी बल्लेबाज अच्छे दोस्त हैं.

कोटला में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने उतरेगी विराट ब्रिगेड

उन्होंने कहा, 'यह मायने नहीं रखता. हम तीनों अच्छे दोस्त हैं. इससे अच्छा करने में मदद मिलती है. हम तीनों अच्छे फॉर्म में हैं.' पहले टेस्ट मैच में विजय बाहर बैठे थे. धवन और राहुल ने पारी की शुरुआत की थी. दूसरे मैच में धवन पारिवारिक कारणों से नहीं खेले थे और विजय को मौका मिला था. जिसका फायदा उन्होंने उठाया और शतक जड़ा था.

कोटला की विकेट पर विजय ने कहा, 'विकेट पर घास है, पहले दो टेस्ट मैचों की विकेटों की तरह. उम्मीद है कि विकेट अच्छा खेलेगा.' विजय ने कहा कि टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ज्यादा परेशानी नहीं होगी. दक्षिण अफ्रीका में भारत को तीन टेस्ट, पांच वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement