IPL 2022: SRH से निकलते ही वॉर्नर बोले- 'Chapter Closed', अब ऑक्शन में मिलेंगे

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL के 15वें सीजन के लिए कप्तान केन विलियमसन और अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी उमरान मलिक औऱ अब्दुल समद को रिटेन किया है. वॉर्नर और सनराइजर्स हैदराबाद के रिश्ते पिछले कुछ समय से काफी खराब चल रहे थे.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • पिछले सीजन में वॉर्नर और SRH के रिश्ते हुए थे खराब
  • हैदराबाद ने विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को किया रिटेन

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और हैदराबाद फ्रेंचाइजी (SRH) का साथ छूट गया है. वॉर्नर ने आईपीएल रिटेंशन के बाद 'Chapter Closed' लिखते हुए अपनी प्रतिक्रिया जताई है. वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने हैदराबाद के फैंस को धन्यवाद दिया है.

डेविड वॉर्नर के लिए आईपीएल-2021 अच्छा नहीं गुजरा. इस दौरान उनका बल्ला नहीं चला. उन्हें न सिर्फ कप्तानी गंवानी पड़ी, बल्कि टीम से भी उनका पत्ता कट गया. वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए 8 मुकाबले खेले, जिसमें वह 195 रन ही बना पाए थे. हैदराबाद 2021 में सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत पाई थी. इस खराब प्रदर्शन के बाद वह अगले सीजन के लिए नई टीम बना सकती है.

Advertisement

इसके बाद डेविड वॉर्नर ने IPL के अपने उस खराब दौर को पीछे छोड़ते हुए टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 विश्व कप पर कब्जा जमाया और वॉर्नर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने. वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद पर तंज कसते हुए एक ट्वीट भी किया था. 

अब अहमदाबाद के पास बतौर कप्तान वॉर्नर एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, वहीं, बाकी सभी टीमों के लिए भी वह बतौर सलामी बल्लेबाज एक उम्दा उम्मीदवार साबित होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement