IPL 2022, Mega Auction: ‘सबको पता है’, क्या वॉर्नर बनेंगे RCB के कप्तान? पूर्व क्रिकेटर ने बताया

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नए कप्तान की तलाश है. क्या वो कप्तान डेविड वॉर्नर हो सकते हैं, इस सवाल पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है.

Advertisement
David Warner (File) David Warner (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीख करीब
  • आरसीबी को है अपने नए कप्तान की तलाश

IPL 2022, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन करीब है और सभी टीमों ने अपनी तैयारियां कर ली हैं. इस बार मेगा ऑक्शन है ऐसे में कई बड़े नामों की बोली लगने वाली है. इन्हीं में से एक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जो सनराइज़र्स हैदराबाद से अलग हुए हैं. माना जा रहा है कि वॉर्नर की बड़ी बोली लगेगी, वह किसी टीम के कप्तान बनने के भी दावेदार हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की राय इससे अलग है. 

Advertisement

आकाश चोपड़ा का मानना है कि डेविड वॉर्नर को टीमें अपने साथ जोड़ना जरूर चाहेंगी, लेकिन कोई भी टीम उन्हें कप्तान नहीं बनाएगी. 

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा बोले कि डेविड वॉर्नर को आरसीबी कप्तान बनाने का सोच सकते हैं, लेकिन कोई भी टीम उनको अपना कप्तान नहीं बनाएगी. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जो हुआ, उसको देखते हुए कोई टीम ये फैसला नहीं करेगी.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन्हें टीम में लेने की कोशिश कर सकती है, क्योंकि विराट कोहली के साथ मिलकर वह टॉप ऑर्डर में राइट-लैफ्ट वाला कॉम्बिनेशन बना सकते हैं. 

आकाश चोपड़ा ने इसके अलावा आईपीएल टीमों के रिटेंशन की बात की, जिसमें उन्होंने अब्दुल समद और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों को चार-चार करोड़ मिलने पर हैरानी जताई. आकाश चोपड़ा बोले कि वह परेशान नहीं हैं, लेकिन अगर ये ऑक्शन में जाते तो शायद सस्ते में मिल सकते थे. 

Advertisement

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी अभी तक विराट कोहली करते थे, लेकिन उन्होंने इस बार कप्तानी छोड़ दी है. हाल ही में आरसीबी के चेयरमैन का बयान आया था कि वह कोहली से वापस कप्तान बनने को कहेंगे. हालांकि, अगर ऐसा नहीं होता है तो इस बार आरसीबी नए कप्तान के साथ मैदान में होगी. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement